Sahibganj News: खनन घोटाले के आरोपी के लॉकर से सीबीआई ने 3.55 लाख नगद समेत लाखों के जेवर किये जब्त
बैंक लॉकर से सीबीआई को मिले करीब 42.68 लाख रुपये के गहने
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
CBI ने सोने का ब्रेसलेट, सोने की 12 चेन, सोने की चूड़ियां और कुछ अन्य गहने बरामद किए हैं. भगवान भगत के लॉकर से CBI को लगभग 3 लाख 55 हजार नकद भी मिले हैं.
साहिबगंज: साहिबगंज में सीबीआई ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज अवैध खनन घोटाला मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त भगवान भगत के बैंक लॉकर से मिले करीब 42.68 लाख रुपये के गहने जब्त कर लिए हैं. CBI ने गवाहों के सामने भगत का लॉकर खोला. इससे CBI ने सोने का ब्रेसलेट, सोने की 12 चेन, सोने की चूड़ियां और कुछ अन्य गहने बरामद किए हैं. भगवान भगत के लॉकर से CBI को लगभग 3 लाख 55 हजार नकद भी मिले हैं.

Edited By: Subodh Kumar