विवेकानंद की जयंती को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन

साहिबगंज : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए ऑनलाइन आवासीय बैठक झारखंड-बिहार के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष प्रांजल के अध्यक्षता में मंगलवार को की गई। इसमें मुख्य रूप से एनएसएस राज्य समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के द्वारा झारखंड के सभी विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर एवं जिले के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सफल प्रतिभागी को नकद पुरस्कार एवं स्मृति प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से कॉर्डिनेटर डॉ धनंजय कुमार मिश्रा, साहिबगंज जिला के एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने इस वर्चुअल बैठक में भाग लिया।
जिले के साहिबगंज कॉलेज, बीएसके कॉलेज बरहरवा, मॉडल कॉलेज राजमहल, शिबू सोरेन जनजाति डिग्री कॉलेज बोरियो, बीएलएन डिग्री कॉलेज राजमहल आदि के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।