विजय शंकर नायक ने कहा, देवेन्द्र नाथ महतो समेत विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र के लिए घातक
JSSC-CGL डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का छात्र कर रहे थे विरोध
.jpg)
पूर्व विधायक ने आगे कहा कि एक जनप्रतिनिधि को एंव आन्दोलनरत छात्रों को बर्बर तरीके से किया गया पुलिसिया कारवाई करना पुलिस को शोभा नही देता है जिसका मैं कड़े शब्दो से निन्दा करता हूँ और सीएम हेमंत सरकार से मांग करता हूँ कि बदमिजाज पुलिस पदाधिकारी पर तुरंत करवाई करें
रांची: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज JSSC-CGL परीक्षा में पास छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का विरोध में JSSC कार्यालय नामकुम के बाहर पहुँचे छात्रों पर लाठीचार्ज करने एंव छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो को पुलीस द्वारा अमानवीय तरीके से घसीट कर गिरफ्तार करने पर अपनी प्रतिक्रिया मे कही. पूर्व विधायक प्रत्याशी ने आगे कहा कि सरकार चाहे भारतीय जनता पार्टी हो या जेएमएम की लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण विरोध करने पर लाठीचार्ज करना अनिवार्य हो गया है जो लोकतंत्र के लिए घातक है. और आगे कहा कि एक जनप्रतिनिधि को एवं आन्दोलनरत छात्रों को बर्बर तरीके से किया गया पुलिसिया कारवाई करना पुलिस को शोभा नही देता है जिसका मैं कड़े शब्दो से इसकी निन्दा करता हूँ और सीएम हेमंत सरकार से मांग करता हूँ कि बदमिजाज पुलिस पदाधिकारी पर तुरंत करवाई करें.
