भारत को विश्व गुरु बनाने में साथ दें : डॉ. शाहिद
On

रांची : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक व राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के वाइस चेयरमैन डॉ. शाहिद अख्तर अपने कर्नाटक दौरे में गुलबर्गा पहुंचे। वहां उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों के बीच मोदी सरकार द्वारा पिछले 5 साल के किए गए उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम समाज को मुख्य समाज से जोड़ने का काम किया। अल्पसंख्यकों के विकास व उत्थान के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की तथा कई योजनाओं के बजट में काफी वृद्धि की।
पिछली सरकारों की तरह मोदी सरकार ने इस समाज को अलग नहीं रखा है। सरकार ने हर योजनाओं में इस समाज को समान अधिकार दिलाया, उज्वला योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि में बहुसंख्यक के साथ अल्पसंख्यक को को भी उतना ही लाभ मिला है। इस सरकार में एक भी बेगुनाह को आतंकवादी के नाम पर जेल नहीं भेजा गया। डॉ. शाहिद अख्तर ने बताया कि इस सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को भी उचित स्थान देने और उसके विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
देश की आजादी के बाद पहली बार किसी महिला प्रोफेसर नजमा अख्तर को जामिया मिलिया विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया। इस सरकार ने हज पर जाने वाले भारतीयों का कोटा बढ़ाकर 2 लाख किया। सऊदी सरकार से बात कर वहां के जेल में बंद 850 कैदियों को छुड़ाने का मार्ग प्रशस्त कराने का काम भी मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
विश्व में भारत की उस्थिति मजबूती से दर्ज कराने में मोदी जी ने अहम भूमिका निभाई है तथा भारत का नाम विश्व भर में बढ़ाया है। डॉक्टर शाहिद अख्तर ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी जी को फिर से जिताएं। इस कार्यक्रम में गुलबर्गा के विधायक डीसी पाटिल, डॉ अब्दुल मुजीब, डॉ माजिद अहमद ताली कोटी, इकबाल खान आदि कई लोग उपस्थित थे।
Edited By: Samridh Jharkhand