गठबंधन में विचार-आचरण अलग, लेकिन भ्रष्टाचार में सब एक: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज बोले- JMM के चेहरे बता रहे हैं, हेमंत सोरेन जा रहे हैं

गठबंधन में विचार-आचरण अलग, लेकिन भ्रष्टाचार में सब एक: शिवराज सिंह चौहान
जनसभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस और JMM जातियों में देश को तोड़ना चाहते हैं. घुसपैठियों के वोटों की लालच में जेएमएम-कांग्रेस देश बेच रहे हैं. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों के मसीहा हैं.

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झारखंड की सिंदरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती तारा देवी और टुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गठबंधन सरकार ने झारखंड को क्या दिया है..? पांच साल पहले जनता से सैंकड़ों वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर राज्य को तबाह और बर्बाद कर दिया है. चारों तरफ केवल लूट मची है. इनके नेता, मंत्रियों के घरों से नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं. ये पैसा जेएमएम-कांग्रेस का नहीं बल्कि झारखंड की जनता की खून-पसीने की कमाई का है. इसलिए अब झारखंड की जनता ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ही सुशासन स्थापित करेगी.  

जेएमएम की विदाई तय है

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है. हेमंत सोरेन और जेएमएम नेताओं के चेहरे मुरझाए हुए हैं. संभावित हार को देखकर बौखलाए हुए हैं. इनके चेहरे ही बता रहे हैं कि, झारखंड से हेमंत सोरेन जा रहे हैं और जेएमएम की विदाई का वक्त आ गया है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, इन्होंने नारा दिया है कि, एक ही नारा, हेमंत दोबारा, लेकिन झारखंड की जनता कह रही है कि, नहीं आएगा दोबारा, हेमंत सोरेन नाकारा. वहीं गठबंधन पर सवाल उठाते हुए शिवराज ने कहा कि, हेमंत सोरेन का गठबंधन उस कांग्रेस के साथ है, जिसने अलग झारखंड बनाने वाले आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसाई. आज सोरेन उसी शहजादे को झुककर प्रणाम कर रहे हैं. जिस लालू यादव ने कहा था कि, झारखंड मेरी लाश पर बनेगा, उसी से गलबहियाँ चल रही है. इनके संबंध वैचारिक नहीं है. इनके विचार, व्यवहार और आचरण अलग-अलग हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में सब एक हैं. इन्होंने पूरे झारखंड को लूटकर बर्बाद कर दिया.

जेएमएम-कांग्रेस के कुंभकर्ण

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हमने सुना है कि, कुंभकर्ण 6 महीना सोता था और 6 महीना जागता था. जब वो 6 महीना जागता था तो केवल खाता ही रहता था, लेकिन जेएमएम-कांग्रेस-माले और इनके सहयोगी दलों के कुंभकर्ण तो 12 महीने ही खाते हैं. ये बालू, ईंट, पत्थर, कोयला और यहां तक की गरीबों का राशन भी खा गए. शिवराज सिंह ने कहा कि, केन्द्र से मोदी जी ने गरीबों के लिए जो राशन भेजा था, जेएमएम वाले गरीबों को वो राशन भी खा गए. राशन गरीबों तक पहुंचा ही नहीं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी जी ने जल जीवन मिशन का हजारों करोड़ रूपए झारखंड भेजा था, जिससे गांव-गांव और घर-घर में पाइप लाइन बिछाकर नल लगाए जाने थे, लेकिन ये जेएमएम-कांग्रेस के कुंभकर्ण नल का पैसा भी खा गए. गरीबों का पैसा डकारने से बड़ा पाप क्या हो सकता है. इन्होंने मिलकर पूरे झारखंड को खोखला कर दिया है और प्रदेश को विनाश की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. 

राम हमारे आराध्य हैं

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हम जय श्रीराम बोलते हैं तो जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं के दिल में बड़ी तकलीफ होती है. तुष्टीकरण के कारण हेमंत सोरेन भी कहते हैं कि, जय श्रीराम सुन-सुनकर मेरे कान पक गए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि, राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान है, राम हमारे रोम रोम में रमे हैं, राम हमारी सांसों में बसे हैं और राम के बिना ये देश जाना नहीं जा सकता है. ये गठबंधन के लोग सनातन का विरोध करते हैं, सनातन को समाप्त करना चाहते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि, भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है, हमारी संस्कृति, जीवनमूल्य और परंपराओं की तरफ जो उंगली उठाएगा उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.  

यह भी पढ़ें संजय मेहता ने क्षेत्र को शिक्षित और विकसित बनाने के लिए जनता से की अपील

JMM घुसपैठियों को बसा रही है

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में विदेशी घुसपैठिए आ रहे हैं, ये जेएमएम की सरकार ही घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. ये देश हमारा, ये धरती हमारी, ये जमीन, जल, जंगल सब हमारे लेकिन विदेशी घुसपैठिए आकर रह रहे हैं. बांग्लादेशी आ रहे हैं और ये हेमंत सोरेन सरकार इनको बसाती है, उनका स्वागत करती है, उनके वोटर लिस्ट में उनके नाम जोड़े जा रहे हैं, उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड तक बनवाए जा रहे हैं, क्योंकि ये घुसपैठिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के वोट बैंक है. वोटों की लालच में ये देश बेच रहे हैं. ये विदेशी घुसपैठिए हमारी आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं. जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. रूबीका और अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है. हालात ये हैं कि, संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हो गई है. पहले यहां आदिवासियों की आबादी 44% थी, लेकिन अब घटकर केवल 28% रह गई है. यहां विदेशी घुसपैठिए आकर बस गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही नागरिकता का रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. इस धरती पर माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करना भाजपा का प्रण है.  

यह भी पढ़ें Ranchi News: नेताओं एवं कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस ने की चुनावी अभियान की समीक्षा

महिला सशक्तिकरण, भाजपा का संकल्प

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन ने पांच साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि, उन्हें चूल्हा खर्च के लिए प्रति माह 2 हजार रूपए दिए जाएंगे. 4 साल 10 महीने कुछ नहीं दिया और चुनाव आते हेमंत सोरेन भी आ गए और वोट बटोरने के लिए बहनों के खातों में 1 हजार रूपए की राशि डाल दी. शिवराज सिंह ने कहा कि, हर महीने 2 हजार रूपए के हिसाब से एक साल का 24 हजार रूपए होता है, और पांच साल का 1 लाख 20 हजार रूपए होता है, लेकिन हेमंत सोरेन ने अब तक केवल 2 हजार रूपए ही बहनों के खाते में डाले हैं. हेमंत सोरेन महिलाओं के 1 लाख 18 हजार रूपए भी डकार गए. केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां बहनों को खाते में सम्मान राशि दी जा रही है. मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में हर महीने राशि डाली जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम और ओडिशा में अलग-अलग नामों से योजनाएं चलाई जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनते ही उसी महीने से हर बहन के खाते में हर 11 तारीख को 2100 रूपए की सम्मान राशि डाली जाएगी. वहीं बहनों को 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और साल में दो बार त्योहार पर सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. महिला सशक्तिकरण, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है.  

यह भी पढ़ें राज्य को वापस विकास के रास्ते पर लाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी: नेहा महतो

सोरेन ने केवल छला है

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पांच साल पहले हेमंत सोरेन ने कसम खाकर कहा था कि, युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, लेकिन किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिली. बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन भत्ता भी नहीं मिला. पूरे पांच सालों तक सोरेन सरकार को युवाओं की याद नहीं आई लेकिन चुनाव आते ही उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर युवाओं को कड़ी धूप में 10 किलोमीटर ऐसा दौड़ाया कि, दौड़ते-दौड़ते नौजवान जिंदगी की जंग हार गए. घर पर माँ इंतज़ार कर रही थी कि, बेटा वर्दी पहनकर लौटेगा लेकिन बेटा कफन ओढ़कर लौटा. इन्होंने कई घरों के चिराग बुझा दिए. उन्होंने कहा कि, पूरे मामले की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा. वहीं श्री चौहान ने कहा कि, झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2 लाख 87 हजार खाली पड़े सरकारी पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. पहले ही साल डेढ़ लाख नौकरियां दी जाएंगी. कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और कब युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. 5 लाख नए स्वरोजगार सृजित किए जाएंगे. इसके अलावा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को अच्छी नौकरी की तैयारी के लिए हर महीने 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. हेमंत सोरेन ने युवा नौजवानों को छला है, लेकिन भाजपा युवाओं को पूरा न्याय देगी. 

मोदी जी गरीबों के मसीहा हैं

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मोदी जी अद्भुत नेता हैं. उनके नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. गरीबों का कल्याण मोदी जी की प्राथमिकता है. मोदी जी गरीबों के मसीहा है. शिवराज सिंह ने कहा कि, हर गरीब को पक्का मकान देना भाजपा और मोदी जी का सपना है. इसलिए प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ पक्के मकान बनाए जाएंगे. हर गरीब को पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी. झारखंड में बालू बाल्टियों में रखकर किलो से बेची जा रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही गरीबों को मकान बनाने के लिए बालू भी फ्री दी जाएगी. कोई गरीब टूटी टपरिया और कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

14 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 14 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
64.86% मतदान के साथ झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न 
जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम: सुदेश महतो 
योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के दिग्गजों का कल झारखंड में महाजुटान, ताबड़तोड़ करेंगे कई सभाएं 
पूरे राज्य में प्रथम चरण के चुनाव में दिखी परिवर्तन की लहर: प्रतुल शाहदेव
Ranchi News: नेताओं एवं कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस ने की चुनावी अभियान की समीक्षा
राज्य में पुनः बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार: केशव महतो कमलेश
राज्य को वापस विकास के रास्ते पर लाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी: नेहा महतो
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन
रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा: पीएम मोदी
JSSC-CGL पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने CBI जांच की याचिका की खारिज
पूर्व मंत्री सधनु भगत के निधन पर बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक