बालू, पत्थर, खनिज, मनरेगा, आवास सबका पैसा खा गई JMM: शिवराज सिंह चौहान 

शिवराज बोले- झारखंड में उलगुलान जैसी नई क्रांति की है जरूरत

बालू, पत्थर, खनिज, मनरेगा, आवास सबका पैसा खा गई JMM: शिवराज सिंह चौहान 
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, JMM विदेशी घुसपैठियों को वोटबैंक मानती है. ये झारखंड के अस्तित्व को बचाने का चुनाव है. झारखंड में सुशासन का कमल खिलना तय है.

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को झारखंड की खिजरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकुमार पाहन के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गठबंधन सरकार ने वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर सुंदर राज्य को तबाह और बर्बाद कर दिया है. पूरे प्रदेश को लूट लिया है. यहां, नेताओं मंत्रियों के घरों से पैसों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं और झारखंड की जनता त्राही-त्राही कर रही है. जेएमएम ने झारखंड को विनाश की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है और यही वजह है कि, अब झारखंड की जनता ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ही सुशासन स्थापित करेगी.  

झारखंड में नई क्रांति की जरूरत है

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अगर झारखंड को बचाना है तो एक नई क्रांति करनी पड़ेगी. ये वो धरती है जहां भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार और अन्याय के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका था और अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे. उनके नाम से अंग्रेज काँपते थे. अंग्रेज भी अत्याचार, अन्याय और शोषण करते थे और आज जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार में भी शोषण की अति हो गई है. यहां बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं, विदेशी घुसपैठिए यहां आ रहे हैं, बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं और जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. इतना ही नहीं रूबीका, अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्या की जा रही है. झारखंड की धरती संकट में है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही इन विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. हमारे रोजगार छिन रहे हैं, हमारा सम्मान छिन रहा है, इसलिए क्रांति की नई शुरुआत करनी पड़ेगी. 'उलगुलान' भगवान बिरसा मुंडा जी ने जिसका बिगुल फूंका था. यहां भी अब 'उलगुलान' की जरूरत है, एक नई क्रांति की जरूरत है. 

महिला सशक्तिकरण, हमारा संकल्प

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पांच साल पहले हेमंत सोरेन ने महिलाओं से वादा किया था कि, उन्हें प्रति माह 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च के लिए दिया जाएगा, लेकिन 4 साल 10 महीने बहनों की याद नहीं आई और चुनाव आते ही वोटों की लालच में बहनों के खाते में 1-1 हजार रूपए डाल दिए. प्रति माह 2 हजार रूपए के हिसाब से एक साल के 24 हजार रूपए होते हैं और पांच साल के हिसाब से ये राशि 1 लाख 20 हजार रूपए होती है, लेकिन बहनों के खाते में केवल 2 हजार रूपए आए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि, हेमंत सोरेन पहले 1 लाख 18 हजार रूपए का हिसाब दो. वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, हम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, ओडिशा और महाराष्ट्र में बहनों के खाते में सम्मान राशि दे रहे हैं. झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनते ही बहनों के खाते में हर महीने की 11 तारीख को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रूपए की राशि डाली जाएगी. इतना ही नहीं गरीब बहनों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और साल में दो बार त्योहार पर सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. महिला सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है.   

नौजवानों को पूरा न्याय

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जेएमएम सरकार ने 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन पिछले पांच सालों में एक भी नौकरी नहीं मिली. 5 से 7 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन भत्ता भी नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 2 लाख 87 हजार रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पहले ही साल में डेढ़ लाख नौकरियां दी जाएंगी. बाकायदा कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, किस तारीख को परीक्षा होगी, किस तारीख को रिजल्ट आएगा और किस तारीख को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इतना ही नहीं 5 लाख नए स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 2 साल तक 2 हजार रूपए प्रति माह दिए जाएंगे ताकि वो अच्छी नौकरी की तैयारी कर सकें. उन्होंने कहा कि, सोरेन सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर युवाओं को ऐसा दौड़ाया कि, वो जिंदगी की जंग हार गए. भाजपा सरकार के आते ही इस पूरे मामले की जांच कर दोषियो को जेल भेजा जाएगा. पेपर लीक कर युवा नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे. झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय मिलेगा.    

यह भी पढ़ें Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव

झारखंड की तस्वीर बदलना, भाजपा का प्रण

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में बालू भी बाल्टियों में किलो से बेची जा रही है. गरीबों को मकान बनाने के लिए बालू तक नहीं मिल रही है, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद झारखंड की धरती पर हर गरीब को पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी और बालू फ्री दी जाएगी. कोई भी कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री जी ने पदभार संभालते ही 2 करोड़ मकान ग्रामीण और 1 करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों में बनाने का फैसला लिया है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, पांच एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. 50 लाख रूपए की सम्पत्ति अगर बहन के नाम पर खरीदी जाएगी तो रजिस्ट्री शुल्क केवल 1 रूपए ही लगेगा. शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में जनता और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. झारखंड में माटी, बेटी, रोटी बचाने के लिए जनता संकल्पबद्ध है और सभी ने मिलकर भाजपा को जिताने का फैसला किया है ताकि ठीक विकास हो सके, झारखंड आगे बढ़ सके, विदेशी घुसपैठिए बहार निकाले जा सकें, नौजवानों को रोजगार मिल सके, महिला सशक्तिकरण हो सके, किसान की आय बढ़ सके और कानून व्यवस्था को ठीक कर सकें. झारखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलना भारतीय जनता पार्टी का प्रण है.

यह भी पढ़ें Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर

 

यह भी पढ़ें Hazaribag News: सरहुल पर्व की धूम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा