झारखंड में जंगलराज की वापसी, उग्रवादी फिर से उठाने लगे सिर: रविंद्र राय
रविंद्र राय बोले- राज्य सरकार जनता को कर रही भयभीत

रविंद्र राय ने कहा, जनता आत्म रक्षार्थ हथियार उठाने को विवश हो गयी. पहली बार कोई ऐसी सरकार जो असुरक्षित सड़कों की घोषणा कर रही है.
रांची: भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र कुमार राय ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा. डॉ. राय ने कहा कि बड़े परिश्रम से भाजपा सरकार ने राज्य में उग्रवाद पर नकेल कसा था. उग्रवादी संगठन राज्य पर कार्रवाई के कारण या तो उनलोगों ने आत्मसमर्पण किया या केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलियों के शिकार हुए. उनके दुरूह कैंप ध्वस्त किए गए थे. पहाड़ों जंगलों को छोड़ वे राज्य से बाहर अन्यत्र जाने को मजबूर हुए थे.

उन्होंने कहा कि राज्य की ग्रामीण जनता आत्म रक्षार्थ शस्त्र उठाने को मजबूर है. लोग ऐसे उग्रवादियों का सेन्दरा करने को मजबूर हैं. लोग रात-रात भर फिर से जाग कर अपने जानमाल की सुरक्षा कर रहे. ऐसे में यह शंका प्रबल हो गई है कि यह सरकार अपना चेहरा छुपाने केलिए ग्रामीणों पर कारवाई करेगी. उन्हें मुकदमों में फंसाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था नई सरकार जो केवल नया छलावा लेकर आई है जनता को सुरक्षा देने के बजाय डरा रही है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पहली ऐसी निकम्मी और भयग्रस्त सरकार है जिसने राज्य में 24 असुरक्षित सड़कों की घोषणा की है. सरकार और पुलिस प्रशासन स्तर से ऐसी घोषणाएं ध्वस्त विधि व्यवस्था का जीता जगता उदाहरण है. उग्रवादी बालू घाट,छोटे छोटे माइंस,कोयला , पत्थर से वसूली केलिए फिर से जनता,व्यवसायों को भयभीत कर रहे. राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करे.प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो. इसे प्राथमिकता सूची में राज्य सरकार रखे. प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज उपस्थित थे.