झारखंड में जंगलराज की वापसी, उग्रवादी फिर से उठाने लगे सिर: रविंद्र राय

रविंद्र राय बोले- राज्य सरकार जनता को कर रही भयभीत

झारखंड में जंगलराज की वापसी, उग्रवादी फिर से उठाने लगे सिर: रविंद्र राय
प्रेस्वर्त्ता को संबोधित करते डॉ. रविंद्र राय.

रविंद्र राय ने कहा, जनता आत्म रक्षार्थ हथियार उठाने को विवश हो गयी. पहली बार कोई ऐसी सरकार जो असुरक्षित सड़कों की घोषणा कर रही है.

रांची: भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र कुमार राय ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा. डॉ. राय ने कहा कि बड़े परिश्रम से भाजपा सरकार ने राज्य में उग्रवाद पर नकेल कसा था. उग्रवादी संगठन राज्य पर कार्रवाई के कारण या तो उनलोगों ने आत्मसमर्पण किया या केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलियों के शिकार हुए. उनके दुरूह कैंप ध्वस्त किए गए थे. पहाड़ों जंगलों को छोड़ वे राज्य से बाहर अन्यत्र जाने को मजबूर हुए थे.

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम, चतरा आदि में घटी घटनाओं ने यह अहसास करा दिया है कि राज्य फिर से जंगलराज की चपेट में आ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के पूर्व बिहार के समय में उग्रवादी झारखंड क्षेत्र में अपनी शरण लेते थे. राज्य के सांसद,विधायक,पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे सहित आम आदमी की हत्या, खुलेआम लेवी वसूली,लगातार बंदी का आह्वान, उद्योग कर्मियों,व्यवसायियों से मोटी रकम की वसूली एक सामान्य बात हो गई थी. लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने इस पर कड़ाई से निपटने के सार्थक प्रयास किए थे,और उसके अच्छे परिणाम भी निकले. लेकिन आज फिर वैसे दृश्य का ट्रेलर दिखाई पड़ने लगा है.

उन्होंने कहा कि राज्य की ग्रामीण जनता आत्म रक्षार्थ शस्त्र उठाने को मजबूर है. लोग ऐसे उग्रवादियों का सेन्दरा करने को मजबूर हैं. लोग रात-रात भर फिर से जाग कर अपने जानमाल की सुरक्षा कर रहे. ऐसे में यह शंका प्रबल हो गई है कि यह सरकार अपना चेहरा छुपाने केलिए ग्रामीणों पर कारवाई करेगी. उन्हें मुकदमों में फंसाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था नई सरकार जो केवल नया छलावा लेकर आई है जनता को सुरक्षा देने के बजाय डरा रही है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पहली ऐसी निकम्मी और भयग्रस्त सरकार है जिसने राज्य में 24 असुरक्षित सड़कों की घोषणा की है. सरकार और पुलिस प्रशासन स्तर से ऐसी घोषणाएं ध्वस्त विधि व्यवस्था का जीता जगता उदाहरण है. उग्रवादी बालू घाट,छोटे छोटे माइंस,कोयला , पत्थर से वसूली केलिए फिर से जनता,व्यवसायों को भयभीत कर रहे. राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करे.प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो. इसे प्राथमिकता सूची में राज्य सरकार रखे. प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें एसएसपी ने किया 4 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, आदेश जारी

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन
Dhanbad News: गोविंदपुर में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, तीन घायल
koderma News: बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान 
Hazaribagh News: मंईयां सम्मान योजना की राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Koderma News: झुमरीतिलैया में हुई डकैती मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल