Ranchi News: ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई, विशेष अभियान चालू
व्यक्तिगत लाभ के लिए वास्तविक किराए से ₹50 अतिरिक्त लेता था व्यवसायी
-(1).jpeg)
गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे, एएसआई शक्ति, स्टाफ डी.के. सिंह, एम. अंसारी, अफरोज आलम, अभिषेक, एस.पी. रॉय ने लोकल पुलिस, पूंडाग की सहायता से "अरिशा कंप्यूटर सेवा, पूंडाग, वसीर कॉम्प्लेक्स" नामक किराए के दुकान पर मारा छापा
रांची: रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चालू है उसी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे, एएसआई शक्ति, स्टाफ डी.के. सिंह, एम. अंसारी, अफरोज आलम, अभिषेक, एस.पी. रॉय ने लोकल पुलिस, पूंडाग की सहायता से "अरिशा कंप्यूटर सेवा, पूंडाग, वसीर कॉम्प्लेक्स" नामक किराए के दुकान पर छापा मारा. यह दुकान छोटी मस्जिद, पूंडाग रोड, जिला- रांची (झारखंड) के पास स्थित थी और इसका मालिक जावेद अख्तर (पुत्र- मोहम्मद मुर्तजा, निवासी- खाकसी टोला, पोस्ट ऑफिस- पूंडाग, थाना- पूंडाग, जिला- रांची) था.
