Ranchi News: SAO ने वार्ड एक से 53 तक के सभी डीलर इंचार्ज संग की बैठक, दिये कई निर्देश
बैठक में सभी प्रमुख बिंदुओं पर की गयी एजेंडावार समीक्षा
ग्रीन राशन कार्डधारी का माह जनवरी, नवम्बर, दिसंबर-2024 का वितरण प्रतिशत में सुधार लाने के निर्देश.
रांची: उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, मोनी कुमारी द्वारा सभी डीलर इंचार्ज (वार्ड संख्या 01 से 53) अनुभाजन क्षेत्र रांची के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कई निर्देश दिए.
निर्देश
(1) झारखण्ड राज्य खाध सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत ग्रीन राशन कार्डधारी का माह जनवरी एवं नवंबर, दिसम्बर 2024 का राशन वितरण में प्रतिशत में सुधार लाने का निर्देश दिया गया.
(2) झारखण्ड राज्य खाध सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत खाद्यान उठाव में और अधिक सुधार करने के लिए निर्देश दिया गया.
(3) ई- केवाईसी कार्डधारी का आधार कार्ड से 3 दिनों के अंदर ऑनलाइन सिडिंग कराने का निर्देश सम्बंधित डीलर इंचार्ज को दिया गया.
(4) मोबाइल सिडिंग हर कार्डधारी का कराते हुए इसमें और सुधार लाने के निर्देश दिए गए.
(5) चना दाल/ नमक/ चीनी/ केरोसिन तेल वितरण कि समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द वितरण कराने का निर्देश दिया गया.
(6) सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना कि समीक्षा करते हुए इसका वितरण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया.
(7) PGMS पोर्टल में आई शिकायतों का समाधान कराने का निर्देश दिया गया.
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, मोनी कुमारी द्वारा सभी डीलर इंचार्ज (वार्ड संख्या 01 से 53) अनुभाजन क्षेत्र रांची के साथ बैठक करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित रूप से पालन करने का निर्देश दिया.