Weather news: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, आज और कल बारिश के आसार
अगले दो दिनों तक बारिश एवं वज्रपात का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से मौसम में हलचल शुरू हो गयी है. इस वजह से राजधानी रांची में 4 और 5 अक्टूबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. अगले दो दिनों तक झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई है.
रांची: रांची में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बारिश एक बार फिर दुर्गा पूजा के दौरान खलल डाल सकती है. दरअसल, मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से मौसम में हलचल शुरू हो गयी है. इस वजह से राजधानी रांची में 4 और 5 अक्टूबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आज शाम बारिश की संभावना

15 अक्टूबर तक मानसून की विदाई
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से में तीन से छह तीन दिन तक गर्जन व वज्रपात के साथ-साथ रुक-रुक कर छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि संताल परगना के इलाके में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मॉनसून की विदाई फिलहाल राजस्थान व गुजरात से हो गयी है. झारखंड से यह पूरी तरह 15 अक्तूबर तक विदा हो सकता है. 15 अक्तूबर के बाद झारखंड में गुलाबी ठंड पड़ने की संभावना है. ठंड का व्यापक प्रभाव इस बार फरवरी तक रहेगा.