Ranchi News: डीपीएस में इंटर स्कूल क्विज़िंग फेस्टिवल 'एड मेलियोरा' 2024 का आयोजन
प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता में अधिक अंकों के साथ डीपीएस रांची अव्वल स्थान पर रहा मगर चैंपियन ट्रॉफी से डीएवी बरियातू को नवाजा गया क्योंकि डीपीएस रांची मेजबान स्कूल होने के नाते चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था.
रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), राँची ने शनिवार को विवेकानंद सभागार में 'एड मेलियोरा' 2024- इंटर स्कूल क्विज फेस्टिवल का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के 20 स्कूलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय कुमार, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर, रांची थे एवं डॉ आलोक कुमार, डायरेक्टर, डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल विशिष्ट अतिथि थे.
प्रतियोगिता में शारदा ग्लोबल स्कूल, श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, संत जगत ज्ञान महर्षि मेही पब्लिक स्कूल, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल (नामकुम), ब्रिजफोर्ड स्कूल, डीएवी (बरियातू), डीएवी (गांधीनगर), गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, कैराली स्कूल, लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल, ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, एस.आर. डीएवी पुंदाग, सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, स्टार इंटरनेशनल स्कूल (पिस्का), विद्या विकास पब्लिक स्कूल, विवेकानन्द विद्या मन्दिर के प्रतिभागियों ने अपने मेंटर शिक्षकों के साथ भाग लिया.
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई. लोकप्रिय संस्कृति जैसे मनोरंजन (जैसे फिल्म, संगीत, टेलीविजन, वीडियो गेम), खेल, समाचार, राजनीति, फैशन, प्रौद्योगिकी आदि से संबंधित विषयों से क्विजमास्टर्स द्वारा प्रश्न पूछे गए. प्रश्नोत्तरी के अलावा, इस प्रतियोगिता में क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड, क्रिप्टिक हंट और स्पेल बी का भी आयोजन किया गया.
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एस.आर. डीएवी पुंदाग की टीम को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें 6,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला. डीपीएस रांची की टीम ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया और उन्हें 4,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला एवं विद्या विकास पब्लिक स्कूल की टीम ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया और उन्होंने 2000 रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया.
क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में, डीपीएस रांची की टीम को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डीएवी बरियातू की टीम ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया जबकि डीपीएस रांची की टीम ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया.
क्रिप्टिक हंट प्रतियोगिता में डीपीएस रांची की टीम को प्रथम एवं दूसरा पुरस्कार हासिल किया जबकि ब्रिजफोर्ड स्कूल की टीम ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया.
स्पेल बी प्रतियोगिता के बेस्ट स्पेलिंग टीम कैटेगरी में शरद ग्लोबल पब्लिक स्कूल की टीम को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल की टीम ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया जबकि डीएवी बरियातू की टीम ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया एवं इस प्रतियोगिता के बेस्ट स्पेलर कैटेगरी में प्रखर कुमार (ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल) ने पहला स्थान हासिल किया, देविशी (डीएवी बरियातू), आयशा तियू (लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल) और फातमा ज़हरा (बीडब्ल्यूजीएस, नामकुम) ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि इशिका आनंद (डीपीएस रांची) और आद्या शर्मा (शारदा ग्लोबल स्कूल) ने तीसरा स्थान हासिल किया.
इस प्रतियोगिता में अधिक अंकों के साथ डीपीएस रांची अव्वल स्थान पर रहा मगर चैंपियन ट्रॉफी से डीएवी बरियातू को नवाजा गया क्योंकि डीपीएस रांची मेजबान स्कूल होने के नाते चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था.
मुख्य अतिथि विनय कुमार, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर, रांची ने छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें अपने ज्ञानभरे आशीर्वचनों से प्रेरित किया. उन्होंने विद्याथियों को ईमानदारी और दृढ़ता के मार्ग पर निरंतर चलने के लिए कहा.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.झा ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की.
ये उल्लेखनीय है कि समग्र कार्यक्रम का आयोजन डीपीएस राँची के होनहार विद्यार्थियों के कुशल नेतृत्व एवं देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया क्योंकि डीपीएस राँची छात्रों में नेतृत्व गुण, संगठनात्मक कौशल, टीम प्रबंधन और समन्वय कौशल पैदा करने में विश्वास करता है. इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया. कार्यक्रम का समापन बड़े उत्साह के साथ हुआ.