Ranchi News: समाहरणालय परिसर की क्लीनिंग एवं मेंटेनेंस को लेकर डीसी ने की बैठक
समाहरणालय परिसर की साफ सफाई एवं रखरखाव हेतु नोडल पदाधिकारी नामित

जिला प्रशासन द्वारा रांची जिला स्तर पर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा जिसमें आम जन अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे. डीसी का आदेश- रांची जिला में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के ससमय कार्यालय पहुंचने की मॉनिटरिंग करेंगे नोडल पदाधिकारी.
रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर रांची समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई के सन्दर्भ में निर्देश दिए. समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई एवं रखरखाव को और बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया. जिला स्तर पर प्रत्येक कार्यालय में कर्मी समय पर अपने कार्यालय पहुंचें इस हेतु प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने के लिए भी नोडल पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है.

विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा रांची जिला स्तर पर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा जिसमें आम जन अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे. आम लोगों की समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित विभाग द्वारा उसका समाधान किया जाए इसके लिए तीन पारियों में दो-दो कर्मियों एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति उपायुक्त द्वारा की गई है.