Ranchi News: पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर सीएम हेमंत का तंज, झारखंडियों के 1.36 लाख करोड़ के बकाये का भी कर दें भुगतान
प्रधानमंत्री कल हजारीबाग में जनजातीय समूहों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी कल झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 33 जनजातीय समूह को प्रधानमंत्री संबोधित करने वाले हैं. आज हेमंत सोरेन कहा, हमें भरोसा है प्रधानमंत्री बकाये राशि की भुगतान कर देगें.
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार की सुबह 10.30 बजे सोशल मीडिया (एक्स) पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा जारी पोस्टर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि लौटाने की मांग की है.
उन्होंने लिखा कि कब मिलेगा झारखण्ड को उसका 1 लाख 36 हजार करोड़? हेमन्त सोरेन जी ने कई बार केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि झारखण्ड को उसका हक़ का पैसा दिया जाए, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है। हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है और कई और योजनाएँ पाइपलाइन में हैं। लेकिन केंद्र द्वारा बकाया राशि ना देना इस बात को साफ दर्शाता है कि वो झारखण्ड के विकास को अवरुद्ध करना चाहती है। यह रवैया झारखण्ड के लोगों के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को उजागर करता है।
पीएम मोदी बुधवार को हजारीबाग आयेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को झारखंड दौरे पर आयेंगे. यहां वे हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर से 33 जनजातीय समूहों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. साथ ही जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह हजारीबाग के मटवारी मैदान में झारखंड भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन रैली को संबोधित करेंगे.
कब मिलेगा झारखण्ड को उसका 1 लाख 36 हजार करोड़?
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) October 1, 2024
हेमन्त सोरेन जी ने कई बार केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि झारखण्ड को उसका हक़ का पैसा दिया जाए, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है।
हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है और कई और योजनाएँ… pic.twitter.com/UdKZb0jsah