Ranchi News: सीएम हेमंत और कल्पना 24 को करेंगे नामांकन, खरीदा पर्चा
अब तक तीन प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
.jpg)
विधानसभा चुनाव के लिए दोनों 24 अक्टूबर को नामांकन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से एवं कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय से नामंकन दाखिल करेंगे। दोनों सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को फेज-2 (दूसरा चरण) में होना है.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है. चुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो चुका है. झारखंड निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (18 अक्टूबर) को नामांकन पर्चा खरीद लिया है। विधानसभा चुनाव के लिए दोनों 24 अक्टूबर को नामांकन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से एवं कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय से नामंकन दाखिल करेंगे। दोनों सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को फेज-2 (दूसरा चरण) में होना है.