Ranchi News: दुर्गा पूजा में रात में भी चलेंगी सिटी बसें, निगम ने लिया फैसला
13 अक्टूबर तक रात में भी सिटी बसें चलाने का निर्णय
By: Subodh Kumar
On

नवरात्र के अवसर पर नगर निगम ने भक्तों की सुविधा के लिए रांची रात में भी बस सेवा शुरू करने की निर्णय लिया है. ये सिटी बसें रात के 12 बजे के बाद भी अपनी निर्धारित रूट पर जारी रहेगी. भक्तों की संख्या बढ़ने पर यह बस सेवा रात 12 बजे के बाद भी जारी रहेगी.
रांची: नगर निगम ने नवरात्रि के अवसर पर भक्तों की सुविधा के लिए बस सेवा शुरू की है. यह सेवा मंगलवार से शुरू हुई और 13 अक्तूबर तक राजधानी के 6 रूट पर उपलब्ध रहेगी. ये बसें रात 12 बजे तक चलेंगी, लेकिन भक्तों की संख्या बढ़ने पर बस सेवा रात 12 बजे के बाद भी जारी रहेगी. यह बस सेवा निर्धारित रूट पर चलेंगी. हर रूट में 2 बसों को चलाया जाएगा. इन बसों में बच्चों, बुजर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

इन 6 रूट पर चलेंगी सिटी बसें
- ओरमांझी से बरियातू होते हुए करमटोली में ट्रेकर स्टैंड
- कांके चौक से नागा बाबा खटाल
- तुपुदाना चौक से बिरसा चौक-हिनू होते हुए कडरू रोड में होटल रेडिसन ब्लू तक
- धुर्वा गोल चक्कर से बिरसा चौक
- धुर्वा गोलचक्कर से कांटाटोली चौक वाया हरमू रोड
- नामकुम के रामपुर से कांटाटोली चौक तक
Edited By: Subodh Kumar