Ranchi News: दुर्गा पूजा में प्रशासन मुस्तैद, SSP बोले- सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा, सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
आज से दुर्गा पूजा शुरू हो गई है. राजधानी रांची में पूजा की सुरक्षा के लिए बुधवार को राँची के दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ एसएसपी ने बैठक में कई दिशा निर्देश दिए.
रांची: आज से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा राजधानी रांची में विशेष तैयारी की जा रही है. दुर्गोत्सव को लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने दुर्गा पूजा समिति सदस्यों के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में प्रशासन द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गये हैं. बैठक की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. इस दौरान रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. एसएसपी ने कहा, रांची पुलिस धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से एहतियात बरत रही है. उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को लेकर सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी लोग सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
पूजा पंडालों में सीसीटीवी के साथ फायर फाइटिंग सिस्टम के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया जा रहा है. सादे लिबास में पुलिस बलों की नियुक्ति की जाएगी. धार्मिक स्थलों और पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए गश्ती पार्टी को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वाले लोगों पर प्रशासन की नजर रहेगी. दुर्गा पूजा के दौरान एक हजार से ज्यादा लोगों की सूची बनाई गई है, जिन पर प्रिवेंटिव एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में पूजा समितियों के सदस्यों ने भी अपनी परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराया. जिसमें बिजली, ट्रैफिक और सड़कों पर गड्ढे की समस्या से अवगत कराया. इसे लेकर प्रशासन ने आश्वस्त किया की इन परेशानियों को पूजा के दौरान दूर कर दी जाएगी.