Ranchi New: कांटाटोली फ्लाइओवर का काम अंतिम चरण में, जल्द मिलेगी ट्रैफिक से राहत
कांटाटोली फ्लाइओवर में यातायात शुरू करने की सभी प्रक्रिया हो गई है पूरी

रांची: रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर पर यातायात शुरू करने के लिए अंतिम प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में फ्लाइओवर उद्घाटन के लिये तैयार हो जाएगा. बिटुमिन बिछा कर फ्लाइओवर को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
रांची: कांटाटोली फ्लाइओवर के उद्घाटन की तैयारी तेज हो गई है. नगर विकास सचिव सुनील कुमार द्वारा जुडको और कार्य कर रही एजेंसी को 30 सितंबर तक काम पूरा करने का निर्देश देने के बाद फ्लाइओवर को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फ्लाइओवर पर यातायात शुरू करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसका उद्घाटन नवरात्र के समय किया जायेगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह में फ्लाइओवर पर यातायात आरंभ हो सकता है. फ्लाइओवर पर यायायात शुरू के बाद लोगों को जाम से राहत और ट्रैफिक को रफ्तार मिलेगी. इससे पहले सितंबर में ही फ्लाइओवर के उद्घाटन की तैयारी थी लेकिन, पितृपक्ष की वजह से इसे बाद में करने का निर्णय लिया गया है.

डिवाइडर के बीच में लगायी जा रही है घास की पट्टी
फ्लाइओवर के नीचे डिवाइडर पर घास की पट्टी बिछायी जा रही है. बता दें कि फ्लाइओवर पर यातायात शुरू होने के बाद दो रैंप का निर्माण किया जायेगा. एक रैंप खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास नामकुम व बस स्टैंड की ओर जाने के लिए होगा. जबकि, लालपुर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनाया जायेगा.