बेटियों का बेहतर भविष्य बनाना, हमारा प्रण: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज बोले, बहन-बेटियों की जिंदगी में आए सुख और आनंद 

बेटियों का बेहतर भविष्य बनाना, हमारा प्रण: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को रांची में बहनों से संवाद कर कहा, महिला सशक्तिकरण हमारे जीवन का मिशन है. उन्होंने कहा, स्व-सहायता समूह के माध्यम से बहनें बनेंगी लखपति दीदी.

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झारखंड के रांची में बहनों से मुलाकात कर संवाद किया. इस दौरान शिवराज सिंह से बहनों ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सवाल किए और केन्द्रीय मंत्री ने विस्तार से बहनों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, महिलाओं को आगे बढ़ाना, बेटियों की बेहतर शिक्षा, बहनों का विकास और बहन-बेटियों की जिंदगी में बदलाव लाना, मेरे जीवन का मिशन है. शिवराज ने कहा कि, हम स्व-सहायता समूहों के माध्यम से हर बहन को लखपति बनाने का अभियान चल रहे हैं, लखपति दीदी मतलब हर बहन की प्रति माह आमदनी 10 हजार रूपए से ज्यादा हो और सालान 1 लाख रूपए से अधिक हो. बहनों के जीवन से अंधेरा दूर कर एक नया उजाला लाना ही हमारा संकल्प है. 

बहन-बेटी के जीवन को बदलने की तड़प

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि, मैंने बचपन से ही अपने गांव और आसपास देखा था कि, बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, बेटा हो तो जश्न मनाया जाता था और अगर बेटी पैदा हो गई तो माँ का ही चेहरा उतर जाता था. इसके अलावा बहनों के जीवन की परेशानियां भी मैंने देखी थी. तभी से मन में ये भाव था कि, बहन-बेटियों के लिए कुछ करना है. मैं प्रचार करता था कि, बेटी है तो कल है, बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे. जब विधायक बना तो गरीब बेटियों की शादी करवानी शुरू की और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो तय किया कि, बेटी बोझ नहीं वरदान है और मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी लखपति पैदा होगी. जिसके बाद मध्यप्रदेश में सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और आज प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मियां हैं. फिर मध्यप्रदेश में स्थानीय चुनाव में महिलाओं के लिए 50% रिज़र्वेशन किया. इसी तरह बहनों तकलीफ देखकर मन में आया कि, हर बहन का बैंक में खाता हो और उसमें हर महीने पैसे आएं. जिसके बाद लाड़ली बहना योजना बनी और आज करोड़ों बहनों के खाते में हर महीने पैसे आ रहे हैं. इस योजना ने बहनों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. 

बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बेटियों को बेहतर और निशुल्क शिक्षा मिले इसके लिए हमने मध्यप्रदेश में ये तय किया कि, पहली से लेकर पीजी तक की शिक्षा फ्री करेंगे. प्राइवेट कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज में जो फीस लगती है वो फीस गरीब बच्चे नहीं भर पाते हैं. कई बच्चों का अलग-अलग परीक्षाओं के माध्यम से एमबीबीएस, इंजीनियरिंग में चयन हो जाता है, लेकिन भारी भरकम फीस होने की वजह से वो एडनिशन नहीं ले पाते हैं. इसलिए हमने मध्यप्रदेश में निर्णय लिया कि, बेटा-बेटी की फीस भी हम भरेंगे. आज मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस भी सरकार भरती है, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा मिल सकें. बेटियों को निशुल्क किताबें, दूसरे गांव पढ़ने जाने के लिए निशुक्ल साईकिल दी जा ही है. फिर एक योजना बनाई, गांव की बेटी योजना, फिर कॉलेज में जाएगी तो प्रतिभा किरण योजना. ऐसी ही कई योजनाएं बनी है. बेटियों के विकास और कल्याण के लिए कई जगह ये योजनाएं बनाने की जरूरत है. झारखंड में भी इन योजनाओं को चलाकर बेटियों के भविष्य को संवारने का काम करेंगे. 

झारखंड में अपार संभावनाएं

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में इंडस्ट्रीज़ की अपार संभावनएं हैं. ये गरीब लोगों की अमीर धरती है, यहां इतना कुछ है, अलग-अलग तरह के खनिज यहां पर है, यहां जंगल है, यहां पानी है, लेकिन यहां की सरकार की इच्छा शक्ति नहीं थी, इसलिए विकास नहीं हो पाया. झारखंड में निवेश लाया जा सकता है, यहां इंडस्ट्रीज़ आ सकती हैं, उनमें स्थानीय बेटा-बेटियों को रोजगार मिल सकता है. हम लोग झारखंड में निवेश और इंडस्ट्रीज़ लाने की दिशा में काम करेंगे, यहां के बेटा-बेटियों को रोजगार मिल सकें, और उन्हें दूसरे शहरों में ना जाना पड़े इसके भी भरपूर प्रयास करेंगे. झारखंड के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम काम करेंगे.

यह भी पढ़ें Hazaribag News: पड़रिया में पर्यावरण रक्षाबंधन महोत्सव एवं सरहुल पूजा का आयोजन किया गया

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा