झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य व देशवासियों को दी शुभकामनाएं
जनजातीय समाज के संघर्ष और बलिदान से सिंचित इस धरती ने देश को हमेशा गौरवान्वित किया है: पीएम मोदी
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, ''झारखंड के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएं. जनजातीय समाज के संघर्ष और बलिदान से सिंचित इस धरती ने देश को हमेशा गौरवान्वित किया है.
रांची: झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश व झारखंडवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, ''झारखंड के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएं. जनजातीय समाज के संघर्ष और बलिदान से सिंचित इस धरती ने देश को हमेशा गौरवान्वित किया है। मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण यह प्रदेश प्रगति के पथ पर तेज रफ्तार से आगे बढ़े.''
भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वें जयंती वर्ष का कल से शुभारंभ होने जा रहा है। जनजातीय गौरव दिवस पर बिहार के जमुई में सुबह करीब 11 बजे उनके सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने के अलावा कई परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/TM09KDynvo… — Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2024
Edited By: Subodh Kumar