रांची: लोकसभा के लिए अधिसूचना कल, तीसरी आंख से होगी निगरानी
On

रांची: रांची लोकसभा सीट पर होनेवाले चुनाव को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी होते ही चुनावी प्रकिया का आगाज हो जाएगा। इसके बाद से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। डीसी कार्यालय अंतर्गत कोर्ट कक्ष में नामांकन दाखिल किया जाएगा। 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लोकसभा के तीसरे चरण के तहत रांची में छह मई को मतदान होगा।
समहरणालय में इस दौरान प्रत्याशी अपने साथ महज तीन वाहन ही ला सकेंगे। इसके अलावे जुलूस के साथ आने के लिए भी प्रशासनिक इजाजत लेनी होगी। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुये डीसी राय महिमापत रे ने ये बातें कही। खास बात ये है कि पूरे चुनावी कार्य पर सीसीटीवी के माध्यम से पैनी निगाह रखी जाएगी। बताया गया कि नामांकन के लिए रांची समाहरणालय में तमाम तैयारी कर ली गई है।
कमरा नंबर 206 में नामांकन लिए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुऐ एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर चुस्त- दुरुस्त व्यवस्था की गई है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी। नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर के अंदर नारेबाजी करनेवाले प्रत्याशी समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। नामांकन की पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी से निगरानी होगा।
रांची लोकसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया आज भी जारी रही, लेकिन वोटर लिस्ट का पहला प्रकाशन नहीं हुआ है। डीसी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन फाइनल वोटर लिस्ट की सूची जारी कर दी जाएगी।
रांची लोस: चुनाव कार्यक्रम
10 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
18 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा
20 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी
22 अप्रैल को तक नाम वापस होंगे
06 मई को मतदान किए जाएंगे
23 मई को पंडरा मतगणना होगी
3 दिन नहीं होगी नामांकन प्रक्रिया
फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 18 अप्रैल को होगा
Edited By: Samridh Jharkhand