एयरपोर्ट से उतरते रांची की सड़कों पर मोदी का जलवा (देखें वीडियो)

एयरपोर्ट से उतरते रांची की सड़कों पर मोदी का जलवा (देखें वीडियो)

  • वंदे वातरम, भारत माता की जय के लगे नारे
  • पीएम का रोड शो रांची में: उमड़ा जनसैलाब
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर आमलोग पूरे पलकें बिछाए हुये थे। वायुसेना की विशेष विमान से जैसे ही वे एयरपोर्ट के बाहर खुली जीप में सवार होकर रोड शो के लिये निकले तो सड़कों पर चंहुओर मोदी छा गये। उनकी एक झलक पाने को लोग लालायित दिखे, चंहुओर मोदी- मोदी, भारत माता की जय और वंदे मातरम गुंजाईमान हो रहा था।

नन्हे बच्चे से लेकर बूढ़े तक में मोदी का क्रेज किसी परिचय का मोहताज नही था। एयरपोर्ट जाने वाला मार्ग मोदी के समर्थकों से खचाखच भरा था। जैसे- जैसे मोदी आगे बढ़ते गए तो लोगों ने उनपर फूलों की बरसात करनी शुरू कर दी। खुद मोदी भी इसे देखकर अभिभूत हो गये और हांथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। पीएम के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, रांची संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ व झारखंड से लोस प्रभारी मंगल पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।

उमड़ा लोगों का हुजूम:
नरेंद्र मोदी की एक झलके पाने के लिए बच्चे से बूढ़े तक लालायित दिखे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक लोगों का हुजूम देखने लायक था। मंगलवार की शाम का ये नजारा अपने आप में अलग रांची को परिभाषित कर रहा था। जगह- जगह पर पारंपरिक नृत्य मंडलियों की टोली मोदी के स्वागत में नृत्य कर रहे थे। ढोल, ताशा और नगाडे की धुन पर लोग थिरक रहे थे। पीएम मोदी भी यहां के सवागत से अभिभूत हो गये थे।

सभी हाथो में भाजपा झंडा, नरेंद्र मोदी व संजय सेठ के पोस्टर लहरा रहे थे। हर और हर- हर मोदी के नारे लग रहे थेें। लोगों ने कहा कि मोदी जी की जीत सुनिश्चित है। हम लोग मोदी को जीताने के लिए ही मतदान करेंगे। लोगों ने यहां तक कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सभी संजय सेठ को वोट देंगे। महिला मोर्चा प्रवक्ता सीमा मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार से यह उम्मीद है कि वे महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण जरूर लागू करेंगे।

मोदी को न देखने का मलाल:
एक ओर जहां एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक मौजूद लोग मोदी को देखकर गदगद थे, वहीं हरमू, किशोरगंज चौक व रातू रोड से लेकर राजभवन तक घंटो खड़े रहने के बावजूद मोदी को न देखनेवाले लोग निराश हुये। उनका कहना था, कि पीएम को जनता की भावना का ख्याल रखना चाहिए था। बिरसा चौक के अलावे हरमू रोड भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करना चाहिए था। गौरतलब हो कि मोदी बिरसा चौक तक आने के बाद वाहन से राजभवन पंहचे।

सवारी न मिलने से परेशानी, फिर भी जोश:
मोदी के रोड शो के कारण एयरपोर्ट में आने वाले दूसरे यात्रियों को थोडी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा व काफी दूर तक पैदल भी चलना पड़ा। इसके बावजूद इन्हें इसका कोई मलाल नही था। इनका कहना था कि मोदी जी आएं हैं तो कोई दिक्कत नही। कहा कि मोदी है तो चलता है।

राजभवन जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री:
झारखंड गठन के बाद नरेंद्र मोदी राजभवन जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री है। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी 1 फरवरी 2004 को वनवासी कल्याण केंद्र के एक कार्यक्रम के दौरान यहां शिरकत किये थे। उन्होंने यहां एक घंटे बिताये थे। नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल की रात राजभवन में ठहरेंगे। रातभर आराम करने के बाद बुधवार को लोहरदगा में सुदर्शन भगत के लिये वोट मांगेगे।
Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा