मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से JPSC अभ्यर्थियों ने की मुलाकात
अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने की अपील की
28 नवंबर को हेमन्त सोरेन का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण होना है. इससे JPSC अभ्यर्थियों में उम्मीद है कि इस बार हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना वादा जरुर पूरा करेंगे.
रांची: विधानसभा चुनाव के समय हेमन्त सरकार द्वारा 10 लाख नौकरियां देने एवं JPSC छात्रों की मांगों को प्राथमिकता देने की बात कही गयी थी. इसको लेकर आज JPSC अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात कर अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की.
दरअसल, इंडिया गठबंधन की ओर से जारी घोषणा पत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. इसे लेकर युवा वर्ग और छात्रों में खासा उत्साह है. 28 नवंबर को हेमन्त सोरेन का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण होना है. इससे JPSC अभ्यर्थियों में उम्मीद है कि इस बार हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना वादा जरुर पूरा करेंगे.