जनता झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी: जेपी नड्डा

नड्डा बोले- भाजपा को छोड़कर कोई भी झारखंड का हितैषी नहीं 

जनता झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी: जेपी नड्डा
जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा.

जेपी नड्डा ने कहा, अटल जी ने झारखंड बनाया, इसको हम ही संवारेंगे. उन्होंने झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद बताया.

रांची: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बगोदर और जमुआ में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, झारखंड में भाजपा की हवा चल रही है, लोगों ने मन बना लिया है अब भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार को सबक सिखाना है. उन्होंने कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि, जब झारखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठी थी, तब कांग्रेस नें इसका विरोध किया था और इनके गठबंधन के सहयोगी लालू यादव नें कहा कि, उनकी लाश पर झारखंड बनेगा. लेकिन आज लालू यादव भी जिंदा है और झारखंड राज्य भी स्थापित है. झारखंड को अलग राज्य बनाने का श्रेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई जी को जाता है. इस दौरान नड्डा ने कहा कि एनडीए और भाजपा को छोड़कर कोई भी झारखंड के हितैषी नहीं है.

उन्होंने कहा कि, अटल जी ने झारखंड बनाया है, इसको हम ही संवारेंगे. भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंति दिवस को गौरव दिवस के रुप में मनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है. झारखंड के आदिवासी, गरीब और दलित समेत सभी वर्गों को साथ लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकास को आगे बढ़ाया है. झारखंड के वीरों ने अत्याचारी शासन को उखाड़ फैंकने का काम किया था, इस बार झारखंड की जनता झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फैंकेगी. जहां भी झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की सरकार है वहां भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद है. कांग्रेस- झामुमो-आरजेडी में गरीबों का हक लूटने वाले भ्रष्टाचारी लोग हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 10 साल के शासनकाल को जनता ने देखा  है, जो कहा है वो ही करके दिखाया है. मोदी जी ने आदिवासियों के लिए अपने बजट को 3 गुना बढ़ा दिया है. पहले यहां 10 उपज पर एमएसपी मिलती थी, लेकिन मोदी जी ने 90 उपज पर एमएसपी देने का काम किया है. जनमन योजना के तहत अलग से 24 हजार करोड़ रुपए शिक्षा, रोजगार, पीने का पानी समेत सभी सुविधाएं पहुंचाने के लिए खर्च किए. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते  हुए कहा कि, राहुल गांधी का परिवार काका कालेलकर की रिपोर्ट पर बैठे रहे. इसके बाद मंड़ल कमीशन की रिपोर्ट पर राहुल की दादी और पिता बैठे रहे. लेकिन पिछड़ा वर्ग को मुख्यधारा में लाने का काम पीएम मोदी जी ने किया है. पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी जी ने किया है. 

उन्होंने कहा कि, जब रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार थी, तब झारखंड में विकास के कार्य तेजी से हो रहे थे. लेकिन सरकार बदलते ही झारखंड प्रदेश में विकास को ब्रेक लगा दी गई. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 5 गुना एग्रीकल्चर बजट बढ़ा दिया गया है, स्टील के उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर है. एक समय था जब हमारे खिलौने भी चीन से आते थे, लेकिन आज भारत खिलौने बनाने में दुनिया में तीसरे नंबर का एक्सपोर्टर बन गया है. आज भारत ऑटो मार्किट में तीसरे नंबर पर है, इन्फ्रा सेक्टर में 10 सालों में लगभग 19 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. नीति आयोग बता रहा है कि, भारत के 25 करोड़ लोग आज गरीबी रेखा से उपर निकल चुके हैं. झारखंड के 2 करोड़ लाख लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है. हर गरीब के लिए सालाना 5 लाख का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें Koderma News: राम लखन सिंह अध्यक्ष और शिवलाल सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान देने का काम किया है. इनमें से झारखंड में 18 लाख मकान बने हैं, जिनमें से 21 हजार मकान गिरिडीह जिले में बने हैं. अब मोदी जी को आपने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है, इस बार पहली कैबिनेट में ही मोदी जी ने तय किया है कि हम 3 करोड़ पक्के घर और बनाकर देंगे, ताकि कोई भी कच्चे मकान में न सोए. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने झारखंड को 5 नए मेडिकल कॉलेज दिए हैं. आप भाजपा को चुनाव जिता दीजिए, 10 नए मेडिकल कॉलेज हम और यहां देंगे. देवघर में AIIMS देने का काम हमारी सरकार ने किया है. मैं दावे से कह सकता हूं कि आज से 3-4 साल बाद कोई भी मरीज दिल्ली नहीं जाएगा, उसका इलाज यहीं देवघर में होगा. झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें Koderma News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Hazaribag News: पड़रिया में पर्यावरण रक्षाबंधन महोत्सव एवं सरहुल पूजा का आयोजन किया गया
Hazaribag News: गोल्ड मेडल विजेता जिज्ञासु रंजन को बड़कागांव पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
Hazaribag News: सभी धर्म एवं जाति के लोगों को सम्मान करें: विवेक सोनी
Hazaribag News: सरहुल पर्व की धूम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह
Hazaribag News: सरहुल जुलूस का स्वागत, कोल्ड ड्रिंक व शीतल जल वितरण
Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
Hazaribag News: कृषि उत्पादक कंपनी को उपायुक्त ने सौंपा 6,59,000 रु का चेक
Hazaribag News: हजारीबाग में 4 अप्रैल को मनाया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वा स्थापना दिवस
Giridih News: मुखिया का प्रयास रहा सफल, खराब चापाकलों की गयी मरम्मत
Giridih News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरहुल पर्व, पूजा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार
Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित