झारखंड : हेमंत सोरेन यूपीए सरकार बचाने के लिए विधायकों के साथ बस से हुए रवाना
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर कायम अनिश्चितता के बीच आज झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने एक नया कदम उठाया है। सीएम सोरेन यूपीए विधायकों के साथ बस पर सवार होकर अज्ञात जगह के लिए रवाना हुए हैं। दो बसों में सभी यूपीए विधायक सवार हैं और टीवी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ये लोग गैर भाजपा शासित राज्य पश्चिम बंगाल या छत्तीसगढ जा सकते हैं, ताकि यूपीए विधायकों में तोडफोड़ की कोशिशें नहीं हो।
झारखंड के विधायकों को लेकर दो बसें आज दोपहर UPA विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रवाना हुईं।
बसों के अंदर की तस्वीरें। pic.twitter.com/2ySqBp1k67
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2022
मालूम हो कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खतरे में है। प्रभात खबर अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेस बैस से हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है, जिस पर गवर्नर ने फैसला लेते हुए चुनाव आयोग को अपनी ओर से जवाब भेज दिया है। अब इस पर चुनाव आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है।
#JharkhandPoliticalCrisis: यूपीए विधायकों की बैठक संपन्न होने के बाद झारखंड के विधायकों को लेकर दो बसें रांची में सीएम हेमंत सोरेन के आवास से रवाना हुईं। pic.twitter.com/ZTfsK1AMYV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2022
ऐसा होने पर फिलहाल हेमंत सोरेन की सदस्यता खत्म हो जाएगी और उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना होगा। हालांकि उनके पास किसी और का मुख्यमंत्री के रूप में नाम आगे बढाने या दोबार विधानसभा चुनाव के लिए चुन कर आने का विकल्प रहेगा।