झारखंड से एक गाड़ी कोयला उठने नहीं देंगे, मोर्चा अब कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार: सुप्रियो
सुप्रियो बोले- यह सरकार हार मानने वाली सरकार नहीं
सुप्रियो बोले- कोयला मंत्री ने झारखंड आकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और राज्य का बकाया पैसा वापस करने की बात कही थी, लेकिन केंद्र अब इससे इनकार कर रहा है.
रांची: कोल रॉयल्टी के पैसे को लेकर झारखंड का केंद्र सरकार पर बकाये को लेकर जेएमएम ने आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कही है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव वे प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा है कि बकाया पैसा मिलने तक झारखंड से एक गाड़ी भी कोयला उठने नहीं देंगे. उन्होंने मोर्चा अब कानूनी रूप से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, कोयला मंत्री ने झारखंड आकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और राज्य का बकाया पैसा वापस करने की बात कही थी, लेकिन केंद्र अब इससे इनकार कर रहा है. जब सदन में बकाया पैसा का सवाल पप्पू यादव ने उठाया तो इस पर लोकसभा में जवाब दिया गया कि कोई पैसा बकाया नहीं है.
उन्होंने कहा, नाटक करना बंद कर केंद्र सरकार को विचार करना होगा. हमारी जमीन और हमारा कोयला तो इस पर किसी की मर्जी नहीं चलने दी जायेगी. भू और राजस्वव विभाग के द्वारा साफ़ किया गया है कि 15 दिनों में अगर इस पर कोल इंडिया जवाब नहीं देता है तो झारखंड से कोयला निकलने नहीं देंगे. सुप्रियो ने कहा, झारखंड का कोयला है और इसका नुकसान झारखंड की जनता झेले, विस्थापन यहां के लोगों का होगा. बीमारी हम झेलें और आप मज़ा मारने का काम करेंगे. ऐसा अब नहीं चलने वाला है. रॉयल्टी के पैसा के लिए हम लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. यह सरकार हार मानने वाली सरकार नहीं हैं.