स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, दिये सख्त निर्देश
छेड़खानी करने वालों पर जल्द हो कार्रवाई: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है और हर पहलू की जांच की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
रांची: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गंभीर हैं. उन्होंने रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है और हर पहलू की जांच की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
यह है मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ सीसीटीवी में कैद छेड़खानी का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कार्रवाई कर जल्द सूचित करने का आदेश रांची पुलिस को दिया है.
.@ranchipolice उक्त मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करें।@DC_Ranchi @JharkhandPolice https://t.co/57y0uwFgHz
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 13, 2024