शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो को हेमंत सोरेन ने दिया सम्मान, 10 लाख का मुआवज़ा और आश्रित को नौकरी देने का आदेश जारी
असम के सिल्चर में तैनात थे अर्जुन महतो
.jpg)
अर्जुन कुमार महतो (22 वर्ष) असम सीमा पर ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गये थे. वह असम के सिल्चर के मसिमपुर मिलिट्री कैंप पर तैनात थे. घटना 22 नवंबर की अहले सुबह दो बजे की है. शहीद के आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान तथा अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान करने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है.
रांची: बोकारो निवासी अग्निवीर जवान अर्जुन महतो ने 22 नवंबर को असम के सिल्चर में एक मुठभेड़ के अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. अर्जुन महतो के इस परम और सर्वोच्च बलिदान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने शोक जताया था. साथ ही परिजनों को मदद का आश्वासन भी दिया था. झारखंड सरकार ने अपने वादे के मुताबिक़ 5 दिन के अंदर शहीद अर्जुन महतो के परिजनों को 10 लाख का मुआवज़ा और एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी का आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि अर्जुन महतो की अग्निवीर में 2023 में बहाली हुई थी. बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर निवासी लंकेश्वर महतो के पुत्र अग्निवीर जवान अर्जुन कुमार महतो (22 वर्ष) असम सीमा पर ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गये थे. वह असम के सिल्चर के मसिमपुर मिलिट्री कैंप पर तैनात थे. यह घटना 22 नवंबर की अहले सुबह दो बजे की है. शहीद के आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान तथा अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान करने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है.

शहीद अग्निवीर, स्व० अर्जुन महतो को सम्मान।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 28, 2024
शहीद के आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान तथा अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान करने का मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM का निर्देश।
22.11.2024 की रात असम के सिल्वर में मुठभेड़ में
बोकारो निवासी अर्जुन महतो वीरगति को प्राप्त हुए थे। pic.twitter.com/OtBNQvLeHL