इरफान अंसारी को गठबंधन से बाहर करें हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर किया तीखा हमला
बाबूलाल बोले, कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने सीता सोरेन जी के बारे में अशोभनीय और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर सारी मर्यादाएं लांघ दी है. मैं इरफ़ान अंसारी के इस कुकृत्य की निंदा करता हूं.
रांची: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विश्वसनीय माने जाने वाले कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने सीता सोरेन जी के बारे में अशोभनीय और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर सारी मर्यादाएं लांघ दी है. मैं इरफ़ान अंसारी के इस कुकृत्य की निंदा करता हूं.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जी, झारखंड की जनता देखना चाहती है कि अपने ही परिवार की एक सदस्य के बारे में इस निम्नस्तरीय टिप्पणियों पर आप क्या निर्णय लेते हैं? यदि आप इस बयान के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि आपके शह पर एक महिला जनप्रतिनिधि के उपर निजी हमले किए जा रहे हैं. आगामी चुनाव में जनता भी निर्णय लेगी कि जो व्यक्ति अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सकता, उसे राज्य की सुरक्षा का दायित्व कैसे सौंपा जा सकता है.