ED के अपर निदेशक कपिल राज हुए सेवानिवृत्त, यदुराज सिंह को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
कपिल राज बीते गुरुवार को हुए सेवानिवृत्त
झारखंड में कपिल राज ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री, अवैध खनन, शराब घोटाला, मनरेगा घोटाला, बांग्लादेशी घुसपैठिया सहित कई महत्वपूर्ण मामलों में जांच की है.
रांची: राज्य सरकार ने झारखंड में इडी का अतिरिक्त प्रभार यदुराज सिंह को सौंपा है. यदुराज सिंह फिलहाल बिहार में इडी के संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं. बता दें कि इडी के अपर निदेशक कपिल राज बीते गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये. लगभग 8 सालों तक प्रवर्तन निदेशालय में रहने के बाद कल (गुरुवार) उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. झारखंड में अपने 2 साल के कार्यकाल के दौरान कपिल राज ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की. इसमें उन्होंने कुल 58 लोगों को गिरफ्तार किया था.
मुंबई में भी उन्होंने काफी हाई प्रोफाइल लोगों के मामलों में जांच की है. इनमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, DHFL, दाऊद इब्राहिम, इकबाल मिर्ची और तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले भी शामिल हैं. उन्होंने मुंबई के तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक को भी गिरफ्तार किया था. झारखंड में कपिल राज ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री, अवैध खनन, शराब घोटाला, मनरेगा घोटाला, बांग्लादेशी घुसपैठिया सहित कई महत्वपूर्ण मामलों में जांच की है.