कांग्रेस नेता भोक्ता ने चलाया प्रचार अभियान
On

रांची: कांग्रेसी युवा नेता नीरज भोक्ता ने महागठबंधन प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाते हुये कहा कि आज देश को वफादार नेता की जरुरत है, लेकिन इसके विपरीत भाजपा डींग हांकने का काम कर रही है। कांग्रेस द्वारा लागू की गई योजनाओं का क्रेडिट खुद ले रही है। भोक्ता ने बुढ़मू प्रखंड के कई पंचायतों में कांग्रेस को जीताने का आहवान किया। उन्होंने ग्रामीणों को इस बावत कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
आरटीआई, नरेगा, आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जैसी सभी योजनाएं कांग्रेस पार्टी की देन है। जब कांग्रेस ने नरेगा योजना शुरु किया था, उस समय गांव में ही लोगों को रोजगार मिल रहा था और पलायन घटी थी, लेकिन भाजपा सरकार आते ही नरेगा के बजट में कटौती कर दी, जिसके कारण गांव में रोजगार घटा और फिर से ग्रामीण रोजगार की तलाश मे महानगरों की ओर जाने के लिए विवश हो गये।
भोक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान की हवा निकल चुकी है, शौचालय योजना में लूट मची हुई है, जरुरतमंदों को शौचालय नही मिला और प्रखंड कार्यालय के दलालों के घर में तीन- तीन, चार- चार शौचालय बनकर तैयार है। जनता भी अब इस बात को समझ रही है, और जनता इसका जवाब इस चुनाव में भाजपा को जरुर देगी।
वादा से मुकरना भाजपा की फितरत: कांग्रेस नेता फ्रांसिस लिंडा ने कहा, कि बुड़मू क्षेत्र में ही भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने 14 के चुनाव के समय किसानों का ऋण माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन ये वादा वादा बनकर रह गया। झूठ बोलना ही इसकी फितरत है। इस मौके पर सुखलाल मुंडा,गंदुरा भोक्ता, सोहराई मुंडा, बीर सिंह मुंडा, सोम मुंडा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
Related Posts
Latest News
13.jpg)