सीएम हेमंत ने शहीद अग्निवीर के परिजनों को सौंपा 10 लाख रुपए का चेक, आश्रित को दिया नियुक्ति पत्र
सीएम बोले- शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध
By: Subodh Kumar
On

मुख्यमंत्री ने कहा, सैनिकों की तरह अग्निवीरों को भी शहीद होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि और सरकारी नौकरी देने का हमारी सरकार पहले ही ले चुकी है नीतिगत निर्णय.
रांची: हेमन्त सोरेन ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के पहले ही दिन शहीदों को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया. मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड स्थित फतेहपुर गांव के निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता श्रीमती हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपए का चेक सौंपा. इसके साथ शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन, विधायक उमाकांत रजक और शहीद की बहन लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं.
शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Edited By: Subodh Kumar