सीएम हेमंत ने शानदार जीत का जताया आभार, बोले- झारखंड में गढ़ने जा रहे अबुआ राज-अबुआ सरकार का इतिहास
प्रधानमंत्री द्वारा बधाई देने पर उनका शुक्रिया भी अदा किया

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, लगभग 56 सीट हमने जीती है. 24 एनडीए गठबंधन ने हासिल की है. हमलोग दो तिहाई के बराबर जीते हैं. अबुआ राज-अबुआ सरकार का इतिहास झारखंड में गढ़ने जा रहे हैं.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद शनिवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने अआवास पर एक प्रेस वार्त्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्त्ता में उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. राज्य के मतदाताओं का आभार. लोकतंत्र के इस महापर्व को बहुत उत्साह से लोगों ने मनाया. महिलाओं और नौजवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. जीतने भी लोग चुनावी मैदान में थे सभी को आभार. पूरा परिणाम आने का इंतज़ार है. हमें जानकारी मिली है कि लगभग 56 सीट हमने जीती है. 24 एनडीए गठबंधन ने हासिल की है. हमलोग दो तिहाई के बराबर जीते हैं. कुछ जगहों पर रिकाउंटिंग की खबर आ रही है. कुछ जगहों पर मार्जिनल निर्णय होने के आसार है. अबुआ राज-अबुआ सरकार का इतिहास झारखंड में गढ़ने जा रहे हैं. पहली बार ऐसा चुनाव देखा लोकतंत्र की परीक्षा हमने पास की. सीएम ने प्रधानमंत्री द्वारा बधाई देने पर उनका शुक्रिया भी अदा किया.

झारखण्ड जीत गया है.... https://t.co/qzht0Q9G4U
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024