सीएम हेमंत ने भाजपा सांसदों से की अपील, 1.36 लाख करोड़ के लिए संसद में बुलंद करें आवाज 

झारखंड के विकास के लिए यह राशि नितांत आवश्यक: हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत ने भाजपा सांसदों से की अपील, 1.36 लाख करोड़ के लिए संसद में बुलंद करें आवाज 
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

कोयला रॉयल्टी मद में झारखंड के बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए के दावे को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है. केंद्र ने कहा कि झारखंड का कोई कर बकाया नहीं है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर झारखंड के बकाये को लेकर एक बार फिर से अपनी आवाज प्रखर की है. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के बकाये रकम  1.36 लाख करोड़ रुपये की अदायगी से इंकार करने पर सीएम ने भाजपा सांसदों से अपील की है. इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि झारखंड भाजपा के सांसदों से उम्मीद है कि वे हमारे इस जायज़ माँग को दिलवाने के लिए अपनी आवाज़ अवश्य बुलंद करेंगे. झारखंड के विकास के लिए यह राशि नितांत आवश्यक है.

दरअसल, कोयला रॉयल्टी मद में झारखंड के बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए के दावे को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है. केंद्र ने कहा कि झारखंड का कोई कर बकाया नहीं है. जिसके बाद बिहार के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) ने लोकसभा में सवाल पूछा-कोयले से राजस्व के रूप में अर्जित कर में झारखंड सरकार की हिस्सेदारी 1.40 लाख करोड़ केंद्र सरकार के पास लंबित है. उसे ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है. इसके क्या कारण हैं? इस पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार 16 दिसंबर को लिखित जवाब में कहा है कि यह सही नहीं है. कोयले से प्राप्त 1.40 लाख करोड़ रुपए के राजस्व के रूप में अर्जित कर में झारखंड सरकार का कोई हिस्सा केंद्र सरकार के पास लंबित नहीं है. राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. इस बयान के बाद झारखंड और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ने की संभावना है. बता दें कि झारखंड सरकार वर्षों से बकाए 1.36 लाख करोड़ रुपए की मांग केंद्र से कर रही है.

सीएम व सीएस ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर मांगी थी राशि

मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक ने केंद्र से राशि भुगतान के लिए पत्र लिखा था. सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के ठीक पूर्व 24 सितंबर को भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. चुनाव में इसे मुद्दा भी बनाया था. बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर कोयला रॉयल्टी के रूप में राज्य को कथित रूप से देय 1.36 लाख करोड़ रुपए के भुगतान की मांग की थी.

पीएम को लिखे पत्र में सीएम ने कहा था कि कोयला कंपनियों पर हमारा 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया है. कानून में प्रावधानों और न्यायिक घोषणाओं के बावजूद कोयला कंपनियां भुगतान नहीं कर रही हैं ये सवाल आपके कार्यालय, वित्त मंत्रालय और नीति आयोग सहित विभिन्न मंचों पर उठाए गए हैं. लेकिन अभी तक यह 1.36 लाख करोड़ का भुगतान नहीं किया गया है. बकाया राशि का भुगतान न होने के कारण झारखंड का विकास और आवश्यक सामाजिक- आर्थिक परियोजनाएं बाधित हो रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ पेयजल और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी जैसी सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाएं धन की कमी के कारण जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो पा रही हैं.

यह भी पढ़ें koderma News: बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन
Dhanbad News: गोविंदपुर में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, तीन घायल
koderma News: बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान 
Hazaribagh News: मंईयां सम्मान योजना की राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Koderma News: झुमरीतिलैया में हुई डकैती मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल