मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की दी बधाई
बाबूलाल मरांडी ने भी दी शुभकामनाएं
आज देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. वे आज 74 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर भाजपाईयों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश स्तर पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर सामाजिक कार्य व सेवा की जा रही है.
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया (एक्स) एकाउंट से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. मरांग बुरु आपको हमेशा उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, यही कामना करता हूँ.
देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 17, 2024
मरांग बुरु आपको हमेशा उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, यही कामना करता हूँ।@narendramodi
बात दें कि आज देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. वे आज 74 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर भाजपाईयों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश स्तर पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर सामाजिक कार्य व सेवा की जा रही है. भाजपाईयों के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करता हूं.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 17, 2024
बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करता हूं। pic.twitter.com/USmRJxkw61