गुंडों और माफियाओं का उपचार भाजपा सरकार करेगी: योगी आदित्यनाथ

योगी बोले, कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा

गुंडों और माफियाओं का उपचार भाजपा सरकार करेगी: योगी आदित्यनाथ
जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, लूटेरी सरकार ने झारखंड को भू-माफियाओं का अड्डा बना रखा है. उन्होंने कहा, तीन परिवार गरीबों को लूट रहे, एक रांची- दूसरा पटना में और तीसरा परिवार दिल्ली में बैठा.

रांची: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भवनाथपुर, हुसैनाबाद, पांकी और लातेहार में विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, आज देश का हर राजनीतिक विश्लेषक बोल रहा है कि 23 नंबर को झारखंड में कमल खिलने जा रहा है. उन्होने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि, हरियाणावासियों ने विकास के आधार पर तीसरी बार कमल खिलाने का काम किया है. 

सीएम योगी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछले 5 सालों से प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार और अराजकता को देखा है. लेकिन दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में लोक कल्याणकारी और विकास के कार्य हो रहे हैं. हेमंत सरकार और उनके मंत्रियों ने झारंखड के संसाधनों पर लूट मचा रखी है. झारखंड के युवा, किसान और हर पिछड़ा वर्ग भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों के लिए मुफ्त में राशन देने की शुरुआत की, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ लोगों को लाभ मिला है. 
10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय का देने का काम किया, 10 करोड़ लोगों के घर में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया. 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान नीधि का लाभ मिला है.  देश के 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम भाजपा ने किया है. 

सीएम योगी ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कह कि,  कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा है. तीन परिवार गरीबों को लूट रहे हैं, एक परिवार रांची में बैठा है-दूसरा पटना में बैठता है और तीसरा परिवार दिल्ली में बैठता है. ये तीनों परिवार सिर्फ अपने परिवारवाद का विकास करते है गरीबों और दलितों का नहीं. झारखंड में लूटेरी सरकार ने भू-माफियाओं का अड्डा बना रखा है, घुसपैठिओं को वोट बैंक के लिए अराजकता फैलाने की छूट दे रखी है.

उन्होंने कहा कि,यूपी में भाजपा की सरकार है. वहां कोई सुरक्षा में सेंध नहीं लगाता, मां-बहन की इज्जत पर हाथ डालने वालों, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का टिकट कट जाता है. भाजपा की सरकार बनने के बाद पत्थरबाजों का उपचार हो जाएगा. गुंडों और माफियाओं का उपचार भी भाजपा की सरकार कर देगी. उन्होंने कहा कि बेटी और व्यापारियों को सुरक्षा और गरीब को सम्मान मिलेगा. भाजपा की सरकार गरीबों को योजनाओं का लाभ देकर झारखंड को विकसित राज्य बनाएगी.

यह भी पढ़ें हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के समापन पर जनता के प्रति जताया आभार

 उन्होंने कहा कि, सुरक्षा, सम्मान और सुशासन सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत हर महीने बहनो-माताओं को 2100 रुपए देने का काम करेंगे. लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देने का काम करेंगे, इसके अलावा साल में दो बार मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को 2 हजार रुपए महीने 2 साल तक भत्ता दिया जाएगा. 21 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें भाजपा की शिकायत पर हटाये गए गांडेय बूथ संख्या-338 के पीठासीन पदाधिकारी

सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, अगर झारखंड को विकसित प्रदेश बनाना है तो, यहां डबल इंजन की सरकार बनानी होगी. उन्होने कहा कि, जब भी बंटे है, निर्ममता से कटे हैं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होने कहा, झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी के बहकावे में नहीं आना है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 

यह भी पढ़ें भाजपा और उसके घटक दलों को जनता ने पूरी तरह से नकारा: राकेश सिन्हा

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद
सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त
इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप
Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण