गुंडों और माफियाओं का उपचार भाजपा सरकार करेगी: योगी आदित्यनाथ

योगी बोले, कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा

गुंडों और माफियाओं का उपचार भाजपा सरकार करेगी: योगी आदित्यनाथ
जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, लूटेरी सरकार ने झारखंड को भू-माफियाओं का अड्डा बना रखा है. उन्होंने कहा, तीन परिवार गरीबों को लूट रहे, एक रांची- दूसरा पटना में और तीसरा परिवार दिल्ली में बैठा.

रांची: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भवनाथपुर, हुसैनाबाद, पांकी और लातेहार में विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, आज देश का हर राजनीतिक विश्लेषक बोल रहा है कि 23 नंबर को झारखंड में कमल खिलने जा रहा है. उन्होने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि, हरियाणावासियों ने विकास के आधार पर तीसरी बार कमल खिलाने का काम किया है. 

सीएम योगी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछले 5 सालों से प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार और अराजकता को देखा है. लेकिन दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में लोक कल्याणकारी और विकास के कार्य हो रहे हैं. हेमंत सरकार और उनके मंत्रियों ने झारंखड के संसाधनों पर लूट मचा रखी है. झारखंड के युवा, किसान और हर पिछड़ा वर्ग भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों के लिए मुफ्त में राशन देने की शुरुआत की, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ लोगों को लाभ मिला है. 
10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय का देने का काम किया, 10 करोड़ लोगों के घर में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया. 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान नीधि का लाभ मिला है.  देश के 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम भाजपा ने किया है. 

सीएम योगी ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कह कि,  कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा है. तीन परिवार गरीबों को लूट रहे हैं, एक परिवार रांची में बैठा है-दूसरा पटना में बैठता है और तीसरा परिवार दिल्ली में बैठता है. ये तीनों परिवार सिर्फ अपने परिवारवाद का विकास करते है गरीबों और दलितों का नहीं. झारखंड में लूटेरी सरकार ने भू-माफियाओं का अड्डा बना रखा है, घुसपैठिओं को वोट बैंक के लिए अराजकता फैलाने की छूट दे रखी है.

उन्होंने कहा कि,यूपी में भाजपा की सरकार है. वहां कोई सुरक्षा में सेंध नहीं लगाता, मां-बहन की इज्जत पर हाथ डालने वालों, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का टिकट कट जाता है. भाजपा की सरकार बनने के बाद पत्थरबाजों का उपचार हो जाएगा. गुंडों और माफियाओं का उपचार भी भाजपा की सरकार कर देगी. उन्होंने कहा कि बेटी और व्यापारियों को सुरक्षा और गरीब को सम्मान मिलेगा. भाजपा की सरकार गरीबों को योजनाओं का लाभ देकर झारखंड को विकसित राज्य बनाएगी.

यह भी पढ़ें Koderma News: भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 पर भव्य स्वर्वेद शोभायात्रा एवं सत्संग का आयोजन

 उन्होंने कहा कि, सुरक्षा, सम्मान और सुशासन सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत हर महीने बहनो-माताओं को 2100 रुपए देने का काम करेंगे. लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देने का काम करेंगे, इसके अलावा साल में दो बार मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को 2 हजार रुपए महीने 2 साल तक भत्ता दिया जाएगा. 21 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें Koderma News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल

सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, अगर झारखंड को विकसित प्रदेश बनाना है तो, यहां डबल इंजन की सरकार बनानी होगी. उन्होने कहा कि, जब भी बंटे है, निर्ममता से कटे हैं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होने कहा, झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी के बहकावे में नहीं आना है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 

यह भी पढ़ें Hazaribag News: हजारीबाग में 4 अप्रैल को मनाया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वा स्थापना दिवस

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा