झारखंड के राज्य कर्मियों की सैलरी को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन मिलेगा वेतन
क्रिसमस को देखते हुए झारखंड सरकार ने लिया निर्णय
By: Subodh Kumar
On
क्रिसमस को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों के दिसंबर माह की सैलरी का भुगतान आज (19 दिसंबर) से करने का आदेश जारी किया है.
रांची: झारखंड के राज्य कर्मियों के लिए ख़ुशी की खबर है. क्रिसमस को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों के दिसंबर माह की सैलरी का भुगतान आज (19 दिसंबर) से करने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के तहत झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, उच्च न्यायलय, विधानसभा एवं सचिवालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 25 दिसंबर से पहले ही दिसंबर माह का वेतन मिल जाएगा. झारखंड सरकार के इस फैसले से राज्य कर्मी बेहद खुश हैं. कर्मियों ने सरकार के कदम की सराहना की है. बता दें कि झारखंड के कर्मचारियों ने क्रिसमस को देखते हुए पहले ही सैलरी की मांग की थी जो कि सरकार ने पूरी कर दी.
Edited By: Subodh Kumar