झारखंड में बड़े खेल की तैयारी! 30 सीट आने पर कांग्रेस बना सकती है अपना सीएम
वर्ष 2019 में 31 सीटों पर चुनाव लड़ कर 17 पर मिली थी जीत

पिछली बार कांग्रेस ने 31 सीटों पर चुनाव लड़ कर 17 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार 32 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोकी जा रही है, साफ है कि यदि 30 का आंकड़ा छूना है तो उसे सौ फीसदी सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी होगी, लेकिन यह किसी भी कीमत पर मुमकीन नजर नहीं आता.
रांची: चुनावी समर में हर सियासी दल की रणनीति अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार और हौसला आफजाई की होती है, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते करते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने यह कह कर सबों चौंका दिया है कि यदि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में 30 सीटें आती है तो जरुरी नहीं है कि सीएम की कुर्सी हेमंत सोरेन के पास रहे, 30 या उससे अधिक सीट आने पर सीएम की कुर्सी कांग्रेस के हिस्से में भी आ सकती है, उन्होंने कहा कि यदि हम 30 का आंकड़ा छू लेते हैं तो उस हालत में सीएम की कुर्सी रोटेशन के आधार पर हो सकता है.
वर्ष 2019 में 31 सीटों पर चुनाव लड़ कर 17 पर मिली थी जीत
