नक्सलियों के मंसूबो पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, चार लैंड मांइस बरामद
On

मेदिनीनगर : राज्य में नक्सलियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अभी खूंटी और लातेहार जिला के पोस्टरबाजी और पर्चा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पलामू में बड़ी घटना करने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ के टीमों ने नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया.

इसी दौरान मनातू-चक मार्ग पर पुलिस ने चार लैंड माइंस बरामद किये हैं. चारों लैंड माइंस 35 से 40 किलो के थे जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने बरामद लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया है.
Edited By: Samridh Jharkhand