Palamu News: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1000 कारतूस समेत हथियारों का जखीरा बरामद
पिपरा थाना की पुलिस ने चलाया अभियान

सूचना मिली थी कि चेड़ीस्थान जाने वाली सड़क पर मौजूद झरना पहाड़ के पीछे पहाड़ी इलाके में भाकपा माओवादियों ने हथियारों का जखीरा जमा कर रखा है.
पलामू: झारखंड के पलामू में पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चेड़ीस्थान जाने वाली सड़क पर मौजूद झरना पहाड़ के पीछे पहाड़ी इलाके में भाकपा माओवादियों ने हथियारों का जखीरा जमा कर रखा है. इसमें हथियारों के साथ कारतूस भी शामिल है. भाकपा माओवादियों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने हथियारों का जखीरा जब्त किया है. इसमें एके-47, एसएलआर, इंसास सहित हथियारों के कारतूस पुलिस के हाथ लगे हैं.
गुप्त सूचना पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन

15 लाख के इनामी नक्सली का है इलाका
पिपरवार पुलिस ने जिस इलाके से हथियार बरामद किए हैं, वह बिहार से केवल कुछ दूरी पर ही है. यह इलाका 15 लाख के इनामी सह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य नितेश यादव का प्रभाव वाला है. पुलिस के इस अभियान को बड़ी सफलता मानी जा रही है.