Palamu News: अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान का आयोजन
पलामू पुलिस ने कुंडलपुर गांव में चलाया जनजागरूकता अभियान

अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की खेती के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए वैकल्पिक रास्ते सुझाना था.
पलामू: जिला के मनातू थाना से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ग्राम कुंडलपुर में शुक्रवार को पलामू पुलिस ने मादक पदार्थों की खेती की रोकथाम और जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया. इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को अफीम और पोस्ता की खेती के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया. अभियान के दौरान बताया गया कि मादक पदार्थों की खेती से न केवल स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, बल्कि इसके कानूनी परिणाम भी अत्यंत कठोर हो सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति इस अवैध खेती में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
