Palamu News: अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, एक गिरफ्तार
अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध पुलिस चला रही छापेमारी अभियान
.jpg)
पुलिस टीम जब सर्वोदय स्कूल के पास पहुंची तो एक किराना दुकान के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर बैठे थे और शोरगुल कर रहे थे. पुलिस वाहन को देखते ही सभी लोग भागने लगे. सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया.
पलामू: पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सर्वोदय स्कूल सतबरवा के आगे स्थित एक राशन दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर मौके पर जांच के निर्देश दिया.

जप्त सामग्री
1. Godfather कंपनी का बियर - 27 बोतल (कुल 17.750 लीटर)
2. Imperial Blue कंपनी का शराब - 9 बोतल (कुल 2.790 लीटर)
3. Royal Stag कंपनी का शराब - 28 बोतल (कुल 6.600 लीटर)
4. Sterling Reserve कंपनी का शराब - 18 बोतल (कुल 4.605 लीटर)
5. Signature Premium Bisky कंपनी का शराब - 2 बोतल (कुल 0.555 लीटर)
6. टनाका ब्रांड का देशी शराब - 82 बोतल (कुल 14.760 लीटर)