Koderma News: धूमधाम से मनाया गया अहिवरण जयंती, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समाज में समानता, भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा ही हमारी प्राथमिकता: सुरेन्द्र मोदी

Koderma News: धूमधाम से मनाया गया अहिवरण जयंती, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समाजसेवी सुरेन्द्र मोदी ने कहा कि अहिवरण महाराज जैसे महान व्यक्तित्वों की जयंती हमें उनके शिक्षाओं और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के प्रेरणा देती है. समाज में समानता, भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देना ही हमारे प्राथमिकता होनी चाहिए

कोडरमा: अहिवरन जयंती के तत्वाधान में झुमरी तिलैया रांची पटना रोड स्थित शगुन बैंक्विट होटल में मोदी वर्णवाल समाज झुमरी तिलैया कोडरमा ने महाराजा अहिवरण जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिवरण वंशज अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी, उद्घाटनकर्ता जिला जज राँची विक्रम आनंद, रिटायर्ड जज अर्जुन मोदी, मोदी समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मोदी, अहिवरण वंशज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी, डॉ जे पी एन वर्णवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सुमन और परियोजना निदेशक अजय वर्णवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं महाराजा अहिवरण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया. जिसके बाद अहिवरण वंशज के युवाओं के द्वारा अतिथियों को फ्लावर पोट और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. 

समाजसेवी सुरेन्द्र मोदी ने कहा कि अहिवरण महाराज जैसे महान व्यक्तित्वों की जयंती हमें उनके शिक्षाओं और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के प्रेरणा देती है. समाज में समानता, भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देना ही हमारे प्राथमिकता होनी चाहिए. अहिवरण महाराज की विचारधारा को आत्मसात कर समाज के विकास में योगदान देना आज के समय में अति आवश्यक है. वहीं एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज विक्रम आनंद ने युवाओं को न्याय और कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था समाज की रीड है और युवा पीढ़ी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. न्याय के क्षेत्र में करियर न केवल एक पेशा है बल्कि समाज की सेवा का माध्यम भी है. उन्होंने कानून के क्षेत्र में अवसरों और करियर विकल्पों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में युवा न्यायाधीश, वकील, विधि सलाहकार और कानूनी शोधकर्ता जैसे पदों पर कार्य कर समाज में बदलाव ला सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से युवा क्षेत्र में नहीं ऊंचाई को छू सकते हैं.

मौके पर मोदी समाज के युवक युक्तियां जो आईआईटी, मेडिकल और सिविल सर्विसेज में अपना मुकाम हासिल किया उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बताते चलें के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांधे रखा गया. जिसमें बच्चों ने एक से एक डांस प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया. वही महिलाओं के बीच फन गेम का भी आयोजन किया. जिसमें महिलाएं गेम में शामिल होकर खूब मस्ती बटोरी. अहिवरण वंशज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा कि हमारे समाज के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं. हमारे क्षेत्र की बेटे बेटियां इंजीनियरिंग, मेडिकल, फैशन डिज़ाइनर,खेल के क्षेत्र में भी काफी आगे आ चुके हैं , बस उन्हें सहयोग करने की जरूरत है. डांस प्रतियोगिता में मानसी राज प्रथम,सनाया मोदी द्वितीय और तृतीय अनन्या भारती रही. समाज के द्वारा बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. डांस जज के रूप में आरती बर्णवाल और डॉ वर्षा मोदी ने अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार बर्णवाल ने किया जो आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर वंशज सचिव पंकज वर्णवाल, डॉ बीएनपी वर्णवाल, देवनारायण मोदी, डॉ विकास चन्द्र, डॉ प्रमोद वर्णवाल, डॉ रूपा कुमारी, डॉ सुनील मोदी, डॉ नीरज चन्द्र, डॉ राजन कुमार, डॉ आशीष चंद, सकलदेव कुमार, पल्लव वर्णवाल, विकास बर्णवाल, विक्की बर्णवाल, संजीव कुमार, वरुण मोदी, पंकज बर्णवाल, सुशांत सुमन, मनोज मोदी, रोहित कुमार, अमर कुमार, दीप प्रकाश, मोनू, राम कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, बीरेन्द्र मोदी, सुनील मोदी, नंदलाल मोदी, विक्रम मोदी, सूरज सौरभ, दिलीप वर्णवाल, डब्लू मोदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Hazaribag News: पड़रिया में पर्यावरण रक्षाबंधन महोत्सव एवं सरहुल पूजा का आयोजन किया गया
Hazaribag News: गोल्ड मेडल विजेता जिज्ञासु रंजन को बड़कागांव पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
Hazaribag News: सभी धर्म एवं जाति के लोगों को सम्मान करें: विवेक सोनी
Hazaribag News: सरहुल पर्व की धूम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह
Hazaribag News: सरहुल जुलूस का स्वागत, कोल्ड ड्रिंक व शीतल जल वितरण
Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
Hazaribag News: कृषि उत्पादक कंपनी को उपायुक्त ने सौंपा 6,59,000 रु का चेक
Hazaribag News: हजारीबाग में 4 अप्रैल को मनाया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वा स्थापना दिवस
Giridih News: मुखिया का प्रयास रहा सफल, खराब चापाकलों की गयी मरम्मत
Giridih News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरहुल पर्व, पूजा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार
Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित