कोडरमा: सीएचओ को कुष्ठ रोग संबंधी दो दिनों का मिला प्रशिक्षण
जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा

नए कुछ रोगियों को इलाज के दौरान सभी नए कुष्ठ रोगियों को इलाज के दौरान खान-पान के लिए प्रत्येक माह 500 रुपए देने का प्रावधान है।
कोडरमा: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम बैच के सीएचओ को बुधवार को कुष्ठ रोग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह प्रशिक्षण जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण कुमार, काशीनाथ चक्रवर्ती एनएलआर ने दिया।

प्रशिक्षण में अचिकत्सा सहायक श्यामाकांत, सी एच ओ संदीप कुमार, बलराम कुमार बरनवाल, उमेश कुमार, राजेश कुमार यादव, महिपाल सिंह, नागेश्वर प्रसाद, सुभाष बेसरा, सियाराम, राम हरि जाटव, कुंती कुमारी, आराधना, सुमन मिंज, श्वेता, अनिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, दीपा भारती, जयंती टोप्पो, अंकित राज, हाकिम सिंह, बनवारी सिंह, प्रतीक रंजन, मयंक शर्मा, कुमारी ममता वर्मा मौजूद थे।