Koderma news: राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में चयनित हुई श्रेया, करेगी झारखंड का नेतृत्व

झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी और इसे लेकर वह जी जान से प्रैक्टिस में जुटी है

Koderma news: राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में चयनित हुई श्रेया, करेगी झारखंड का नेतृत्व
प्रैक्टिस करती श्रेया (तस्वीर)

वैसे तो श्रेया छठी क्लास से ही तीरंदाजी करती आ रही है, लेकिन पिछले डेढ़ सालों से उसे फोकस एंड फेथ तीरंदाजी सेंटर के प्रशिक्षक विशाल सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं। पिछले डेढ़ सालों में श्रेया ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर कई खिताब भी जीते हैं।

कोडरमा: जीवन में परिस्थिति भले ही कैसी भी हो, लेकिन यदि कुछ करने के इरादे मजबूत हो तो, कोई भी परेशानी बाधा नहीं बन सकती। बचपन से ही एक पैर से ग्रसित होने के बावजूद कोडरमा की श्रेया आज अपने दम पर जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुई है।

कदम मेरे लड़खड़ाते भले हो, लेकिन निशाना मैं सीधा लगाती हूं, कोई मुझे कम मत आंकना, हर तीर निशाने पर लगाती हूँ..... ये चंद पंक्तियां कोडरमा कि उस श्रेया को समर्पित है, जो बचपन में पोलियो के कारण एक पैर से लाचार तो हो गई लेकिन अपने हौसलों को कभी कम नही होने दिया। आज अपने मेहनत और हौसले के दम पर श्रेया का चयन  राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 8 जनवरी से 12 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होगा जिसमे श्रेया झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी और इसे लेकर वह जी जान से प्रैक्टिस में  जुटी है।

तीरंदाजी के लिए चयनित

जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में श्रेया को 30 मीटर और 50 मीटर के लक्ष्य को भेदना है। इसके लिए वह प्रतिदिन अपने घर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर बागीटांड में बने इनडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है और हर दिन 3 से 4 घंटे की नियमित अभ्यास के जरिए वह अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुटी है। शारीरिक लाचारी के बावजूद कोडरमा के करमा की रहने वाली श्रेया को तीरंदाजी में देश और राज्य का नाम रौशन करने के लिए उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर परिवार के सभी लोग खुश हैं।

वैसे तो श्रेया छठी क्लास से ही तीरंदाजी करती आ रही है, लेकिन पिछले डेढ़ सालों से उसे फोकस एंड फेथ तीरंदाजी सेंटर के प्रशिक्षक विशाल सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं। पिछले डेढ़ सालों में श्रेया ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर कई खिताब भी जीते हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए श्रेया के चयन से उसके कोच विशाल सिंह खुश है और उन्हें मेडल जीतने की भरपूर उम्मीद भी है।

यह भी पढ़ें Ranchi news: खादी मेला में कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन

विशाल सिंह, श्रेया के कोच जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए श्रेया खूब पसीना बहा रही है। लड़खड़ाते कदमों से ही सही सटीक निशाने को भेदने में श्रेया तन मन से जुटी है। उसके चयन से कोडरमा गौरवान्वित महसूस कर रहा है

यह भी पढ़ें लालू परिवार की राजनीतिक चाल नहीं होगी सफल, नीतीश कुमार नहीं मारेंगे पलटी, समझिए अंदर की बात!

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

झारखंड में अविलंब इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों का हो निवारण, अलका तिवारी ने सभी उपायुक्तों को दिए ये निर्देश झारखंड में अविलंब इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों का हो निवारण, अलका तिवारी ने सभी उपायुक्तों को दिए ये निर्देश
Koderma news: सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबै गुरुगोविंद सिंह नाम कहाऊं से गूंजता रहा गुरुद्वारा
Koderma news: गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाई, दो गिरफ्तार
Koderma news: वृद्धाश्रम में अटल क्लिनिक का उद्घाटन, बुजुर्गो के बीच किया गया कम्बल का वितरण
Ranchi news: Aleem & Varsha's मेकओवर सैलून एंड एकेडमी की हुई शुरुआत
Opinion: भारत को क्यों चाहिए सैकड़ों डॉ. तितिय़ाल और दर्जनों एम्स
Dumka news: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण
Dumka news: दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण
Koderma news: बंदूक दिखाकर निजी विद्यालय के प्रार्चाय के घर में चोरी का असफल प्रयास, जांच-पड़ताल की मांग
Hazaribagh news: विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
Hazaribagh news: नशे की धुत में युवक ने आग में झोंकी अपनी बाइक, हजारों की दवाई को किया बर्बाद
Hazaribagh news: अदाणी फाउंडेशन के द्वारा बच्चों में बांटा गया स्टडी किट, दिया जा रहा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण