Khunti News: उपायुक्त ने की पीसी एंड पीएनडीटी एवं क्लिनिकल एस्टैब्लिसमेंट से संबंधित बैठक
बिना निबंधन के संचालित क्लीनिक पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
बिना निबंधन के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया. अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील करने का निर्देश दिया गया.
खूंटी: समाहरणालय खूंटी स्थित सभागार में उपायुक्त, लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज पीसी एंड पीएनडीटी तथा क्लिनिकल एस्टैब्लिसमेंट से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के पश्चात संबंधित अधिारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत सभी अल्ट्रा साउण्ड क्लिीनिकों का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि लिंग निर्धारण करने वाले क्लिीनिक पर पीसी एंड पीएनडीटी प्रावधान के तहत कार्रवाई किया जाना चाहिए. निबंधित अल्ट्रा साउण्ड क्लिनिक तथा नवीकरण हेतु क्लिीनिक पर चर्चा के दरम्यान उपायुक्त द्वारा उक्त क्लिनिकों का प्रखंड स्तरीय टीम का गठन कर नियमित रूप से जाँच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बिना निबंधन के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया. अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील करने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन खूँटी, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, खूँटी, डीडीएम समेत अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित थे.