Khunti News: बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न
उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने की बैठक की अध्यक्षता
बैठक में उपायुक्त ने फसल बीमा के लिए प्राप्त आवेदनों की दस्तावेजों के जाँच के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने पंचायत प्रखंड एवं जिला स्तर पर टीम का गठन कर दस्तावेजों की जाँच का निर्देश दिया.
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शुक्रवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ) 2024 के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. समाहरणालय खूँटी के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ प्रदान करना और इसके कार्यान्वयन को सुदृढ़ बनाना था.
बैठक में उपायुक्त ने फसल बीमा के लिए प्राप्त आवेदनों की दस्तावेजों के जाँच के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने पंचायत प्रखंड एवं जिला स्तर पर टीम का गठन कर दस्तावेजों की जाँच का निर्देश दिया. जिससे योग्य किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जा सके. बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, लैम्प्स के प्रतिनिधि, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.