कोरोना रोगियों को आयुष्मान भारत का लाभ पहुंचाने में झारखंड बना नंबर वन, जानें यूपी-बिहार का प्रदर्शन

रांची : कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब देश में कमजोर पड़ती दिख रही है। हालांकि अब भी बड़ी संख्या में संक्रमितों का अस्पताल में इलाज हो रहा है और इस बीमारी से मौतें भी हो रही हैं। इस बीच झारखंड से इस महामारी के पीड़ितों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने को लेकर एक राहत भरी खबर आयी है। झारखंड ने कोविड संक्रमितों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाने में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
Jharkhand is on top of the list in benefitting #COVID19 patients under Ayushman Bharat Scheme. Total 1419 patients have been benefitted. Whereas, only 19 people in Bihar, country’s biggest state UP has benefited 875 people: Jharkhand Health Minister Banna Gupta pic.twitter.com/bIuP1wTpv9— ANI (@ANI) June 17, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड में कुल 1419 मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना बीमारी का इलाज कराने के लिए लाभ पहुंचाया गया। जबकि बिहार में कोरोना बीमारी के लिए इलाज के लिए मात्र 19 लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला और देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश में मात्र 875 लोगों को इसका लाभ मिला।
मालूम हो कि झारखंड की जनसंख्या साढे तीन करोड़ के आसपास है, उत्तरप्रदेश की जनसंख्या 23 से 24 करोड़ के बीच है, जबकि बिहार की जनसंख्या 11 करोड़ है। यानी इन दोनों बड़े राज्यों से काफी कम जनसंख्या होने पर भी योजना का लाभ लेने में झारखंड आगे रहा।