सरयू राय ने जनता का जताया आभार, बोले- अधूरे विकास कार्यों को करेंगे पूरा
लड्डुओं से तौले गये सरयू राय
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
सरयू राय ने कहा कि वह पश्चिम की जनता के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें चुनाव में विजयी बना कर सेवा का मौका दिया. उन्होंने कहा कि वह सेवा करते रहेंगे.
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का बुधवार को मानगो में अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सरयू राय को उनके समर्थकों ने लड्डुओं से भी तौला. उन्हें लड्डुओं से तौलने का यह उपक्रम त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर (बड़ा हनुमान मंदिर) मानगो के सम्मुख हुआ. इसके पूर्व सरयू राय ने त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस मौके पर सरयू राय ने कहा कि वह पश्चिम की जनता के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें चुनाव में विजयी बना कर सेवा का मौका दिया. उन्होंने कहा कि वह सेवा करते रहेंगे. विकास के जो कार्य अधूरे रह गये थे, उन्हें पूरा करेंगे.

Edited By: Subodh Kumar