पूर्वी सिंहभूम के शंकरदा गांव में फैला डायरिया, एक की मौत, दर्जनों हैं पीड़ित
On

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के शंकरदा गांव में डायरिया फैल गया है, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और कई दूसरे पीड़ित हैं। यह गांव पोटका प्रखंड क्षेत्र में पड़ता है। जानकारी के अनुसार, शंकरदा गांव में दुर्गा पूजा से पहले एक-दो लोग डायरिया से पीड़ित थे और बाद में यह संख्या बढती गयी।

गांव में डायरिया फैलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है और एक चिकित्सा टीम को गांव भेजा गया है जो पीड़ितों का इलाज कर रहा है। सीएचसी पोटका में एक मरीज को भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का गांव में इलाज किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ रजनी षाडंगी मंगलवार को गांव जाएंगी और मरीजों का स्वास्थ्य जांच करेंगी।
डायरिया या दस्त के लक्षण और इलाज
Edited By: Samridh Jharkhand