मल्लिकार्जुन खरगे ने हजारीबाग में पीएम मोदी पर साधा निशाना, प्रधानमंत्री को बताया झूठा
जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की

खरगे ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है. कभी भी नाप के देखो तो कम निकलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत झूठ बोलते हैं. असत्य बोलते हैं.
हजारीबाग: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र झारखंड में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. कांग्रेस के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे हजारीबाग के मांडू पहुंचे. यहां उन्होंने इंडि गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने हजारीबाग के मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत मिल जाता, तो वे संविधान को अदल-बदल कर देते.

उन्होंने कहा कि गारंटी कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने दी थी. उनकी वजह से भूखे लोगों को आज अन्न मिल रहा है. उन्होंने नरेगा योजना की गारंटी दी थी. लोगों को साल 100 दिन के रोजगार की गारंटी मिली थी. आज मोदी की सरकार इस योजना को खत्म करने में लगी हुई है. खरगे ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है. कभी भी नाप के देखो तो कम निकलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत झूठ बोलते हैं. असत्य बोलते हैं.